बेटी को चाकू मारने के मामले में मां के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

 

बेटी को चाकू मारने के मामले में मां के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान  (बिहार)

 

सीवान भगवानपुर हाट क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में शुक्रवार को गांव के युवक से निकाह करने से इंकार करने पर युवक के परिजनों द्वारा मां बेटी को चाकू मार कर घायल कर देने के मामले में घायल मां के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में घायल महिला मरहूम फारुख खां की पत्नी हसबुन बीबी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें उसने गांव के हीं पड़ोस के जमाल खां, शाहबाज खां एवं अरबाज खां को आरोपित किया है।

अपने आवेदन में उसने कहा है कि उक्त सभी पड़ोसी उसका जमीन हड़पने की नियत से उसकी बेटी शब्बा खातून से निकाह अपने परिवार के युवक शाहबान खां से करना चाहते हैं। इसके लिए उनलोगो ने उसे निकाह का प्रस्ताव किया था। लेकिन जब उसने अपनी बेटी का अपने गांव में शादी करने से इनकार कर दिया तो शुक्रवार को वे लोग नाराज होकर घर में घुसकर उसे और उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया।

इससे वे दोनों बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगो ने घायल मां बेटी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । उसकी बेटी शब्बा खातून के गर्दन एवं पेट में चाकू लगने से स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर गांव में सामाजिक स्तर पर मामले के समझौते को लेकर काफी सक्रियता देखी जा रही है।

 

सड़क दुर्घटना में मृत बुजुर्ग के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान  (बिहार)

एन एच 331 पर थाना क्षेत्र के चौरौली गांव के समीप होली के दिन बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में हुई बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के मामले में घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में मृतक के पुत्र अर्जुन तिवारी के आवेदन पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढे़

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रोo रणजीत कुमार के उम्मीदवारी पर शिक्षकों मे हर्ष: सुजीत टीम

आठवीं बार प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू भैया

पिकअप और टेंपू की टक्कर में चार घायल,दो रेफर

‘BJP के सामने न हमने कभी घुटने टेके, न ही मेरा परिवार कभी नतमस्तक होगा’, ED की छापेमारी पर बोले लालू यादव

शंकराचार्य जी का हुआ काशी में शुभागमन

कई घंटे जाम से जूझता रहा बड़हरिया, परेशान रहे लोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!