सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रोo रणजीत कुमार के उम्मीदवारी पर शिक्षकों मे हर्ष: सुजीत टीम
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रोo रणजीत कुमार का दौरा लगातार सभी क्षेत्रों में जारी है।वित्त रहित ,माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के समस्याओं को विद्यालय , विश्वविद्यालय से लेकर सदन तक पहुंचाने वाले कर्मठ,
शिक्षित और ऊर्जावान एक मात्र प्रत्याशी प्रोo रणजीत कुमार को सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपार बहुमत से विधान परिषद में भेजने का पूर्ण विश्वास दिया जा रहा है इसी क्रम में कुमार के द्वारा सारण जिला के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया ।शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को निदान करने हेतु शिक्षक बंधुओं से एकजुट होकर अपने लिए मतदान करने की अपील की गई
इस दौरान सुनील कुमार,राकेश यादव , आशुतोष मिश्रा, जितेन्द्र राम ज्योति भूषण सिंह,विष्णु कुमार पंकज कुमार सुजीत कुमार एवं अनेक शिक्षक साथियों ने प्रोo रणजीत कुमार को प्रथम वरीयता का मत प्रदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।
सभी विद्यालयों के शिक्षक बंधुओं का कहना है कि ऐसे प्रतिभावान, ऊर्जावान एवं युवा प्रत्याशी को आने से शिक्षकों में खुशी की लहर है और हम सभी प्रोoरणजीत कुमार के साथ हैं ।
मशरक में शराब बेचने का विरोध करने पर महिला को किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में महिला के द्वारा शराब बेचने का विरोध करने पर जमकर मारपीट कर घायल करने के मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में पूरब टोला गांव निवासी आशा देवी पति मनोज महंतों ने बताया कि वह अपने घर के बगल में महुआ के पेड़ के पास खड़ी थी उसी दौरान लाठी, डंडे और राड से लैश होकर सिपाही महतो समेत चार अन्य गाली गलौज करने लगें और विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वही उसके गले के सोने के चेन और जिउतिया तोड़ लेकर चले गए वही जातें जातें उन्होंने धमकी दिया कि इसके बाद यदि पुलिस के पास गयी तों बेटे को जान से मार देंगे। महिला ने बताया कि घटना का विवाद शराब बेचने पर उसके द्वारा विरोध करना हैं।
मशरक थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित ,पहुंचे फरियाद
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना परिसर में शनिवार को अंचल निरीक्षक महेंद्र राम की उपस्थिति में भूमी संबधी विवादों के निपटारे को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में पहुंचेफरियादियों की फरियाद अंचल निरीक्षक महेंद्र राम के द्वारा सुना गया। अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि जनता दरबार में दो नया मामला दर्ज कराया गया, जिसे जांच पड़ताल के लिए रखा गया है वही पुराने 2 मामलों का निष्पादन दोनों पक्ष की बात को सुनते और कागजात की जांच पड़ताल के बाद कर दिया गया। जनता दरबार में अंचल बड़ा बाबू शशिकांत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढे़
शंकराचार्य जी का हुआ काशी में शुभागमन
कई घंटे जाम से जूझता रहा बड़हरिया, परेशान रहे लोग
बड़हरिया धूमधाम से मनायी गयी होली, रंगों में सराबोर हुए लोग