रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सारण में भाजपा को मिलेगी मजबूती – जनक

रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सारण में भाजपा को मिलेगी मजबूती – जनक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिलाध्यक्ष बोले नई जिमेवरियों के निर्वहन के प्रति हूं दृढ़ संकल्पित .

श्रीनारद मीडिया‚ चंद्रशेखर‚ छपरा (बिहार)

अपने नए जिला अध्यक्ष के सम्मान में भाजपा लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. रविवार को भी जन्नत पैलेस स्थित सभागार में रंजीत सिंह का भव्य स्वागत किया गया. अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रूप में बोलते हुए पार्टी के वरीय नेता एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि रंजीत सिंह के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से जिले में

भारतीय जनता पार्टी और अधिक सशक्त एवं मजबूत होगी और निश्चित है कि इनके नेतृत्व में पार्टी एक नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगी. वहीं अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का हमेशा से सम्मान होता रहा है. रंजीत सिंह एक कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता रहें है, पार्टी के हर दायित्व को इन्होंने बखूबी पूरा किया है, पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी एवं सारण में पार्टी का मान सम्मान और बढ़ेगा.

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रंजीत सिंह को एक अच्छा कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वे पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं इन्होंने हर दायित्व को बखूबी निभाया है, पूर्ण विश्वास है वे जिला अध्यक्ष के रूप में नए दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हर कार्यकर्ता में रंजीत सिंह के प्रति सम्मान एवं प्रेम है निश्चित है इनके नेतृत्व में सारण भाजपा मजबूत होगी.


पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा की नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा बूथ स्तर तक मजबूत होगी.
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष का कार्यकाल बेहतरीन होगा और उनके कार्यों से भाजपा को दोनों सीटों पर निश्चित ही विजय प्राप्त होगी.

अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व उनके कंधे पर डाला है, पूरा करने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी धर्मेंद्र चौहान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश फैशन ने दिया.

इस अवसर पर महिला मोर्चा की अनु सिंह एवं अति पिछड़ा मोर्चा के राजेश फैशन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष एवं गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र शाह, डॉ राहुल राज, संजय सिंह, बलवंत सिंह, राकेश कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, संतोष पटेल
सहित सैकड़ों की संख्या में मंडलाध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस आशय की जानकारी प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने दी.

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरेंः   चोर को ग्रामीण ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

महिला दिवस के अवसर पर क्रिया के सहयोग से सहयोगी संस्था द्वारा फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन 

वाराणसी में शंकराचार्य जी महाराज ने भक्तों संग खेली फूलों की होली

सीवान में राजन जी महाराज का श्रीराम कथा  होगा ऐतिहासिक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!