टैक्स4वेल्थ के नवीन और अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का  मंत्री जितेंद्र राय ने किया शुभारंभ 

 

टैक्स4वेल्थ के नवीन और अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का  मंत्री जितेंद्र राय ने किया शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)

ट्रेनिंग के माध्यम से अकाउंटिंग स्किल को विकसित कर जॉब की गारंटी देनेवाले ई लर्निंग प्लेटफार्म टैक्स4वेल्थ के विस्तारित कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ रविवार को हुआ। यह प्रशिक्षण केंद्र ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित मैक्स मॉल के तीसरे मंजिल पर खोला गया है। इस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया। इस अवसर पर टैक्स4वेल्थ के सीईओ सीए हिमांशु कुमार, सीए आशुतोष ठाकुर भी मौजूद रहे।

रविवार को टैक्स4वेल्थ के सीईओ सीए हिमांशु कुमार के नेतृत्व में पूजन अर्चन कर नए प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ रविवार को किया गया। अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र पर कैंडिडेट के अकाउंटिंग स्किल को डेवलप कर एक एक्सपर्ट अकाउंटिंग प्रोफेशनल बनाने की व्यवस्थाएं सृजित की गई है। यहां पर टैक्स4वेल्थ के सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स के तहत एक्सपर्ट प्रोफेशनल द्वारा ट्रेनिंग प्रदान किया जाएगा।

मौके पर मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि टैक्स4वेल्थ के द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सीईओ हिमांशु कुमार को बधाई भी दिया। इस अवसर पर टैक्स4वेल्थ के सीईओ हिमांशु कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगारी की समस्या का एकमात्र समाधान स्किल का विकास है।

शुभारंभ के अवसर पर एडमिन हेड श्री दिनेश पांडेय, अभिजीत कुमार, आर के सिंह आदि मौजूद रहे। इस नवीन और अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का लाभ सीवान के उन छात्रों को भी मिलेगा जो टैक्स4वेल्थ के सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स में दाखिला लेंगे। सीवान में इस विशेष कोर्स में दाखिला के लिए संपर्क करें इस नंबर पर: +91 72618 32114 ।
#टैक्स4वेल्थ

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरेंः   चोर को ग्रामीण ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

महिला दिवस के अवसर पर क्रिया के सहयोग से सहयोगी संस्था द्वारा फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन 

वाराणसी में शंकराचार्य जी महाराज ने भक्तों संग खेली फूलों की होली

सीवान में राजन जी महाराज का श्रीराम कथा  होगा ऐतिहासिक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!