Raghunathpur: मैरवा चाँदपुर वितरणी गंडक नहर पर अनुमानित 90 करोड़ रुपये की राशि से बनेगी पक्की सड़क

Raghunathpur: मैरवा चाँदपुर वितरणी गंडक नहर पर अनुमानित 90 करोड़ रुपये की राशि से बनेगी पक्की सड़क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

तियाय गंडक नहर पुल से भाया चकरी होते हुए सिसवन के SH96 तक 21.8 किलोमीटर की बनेगी सड़क

तीन धार्मिक स्थल व दो दर्जन चवरी इलाके के गांव जुड़ेंगे मुख्य सड़क

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के कुशहरा गांव में रविवार को राजद विधायक हरिशंकर यादव ने बताया कि मैरवा चाँदपुर वितरणी गंडक नहर पर अनुमामित ₹90 करोड़ की लागत से पक्की सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि आंदर तियर मुख्य सड़क के तियाय नहर पुल से भाया चकरी बाजार होकर सिसवन प्रखंड के SH96 मुख्य सड़क तक इस गंडक नहर पर पक्की सड़क का निर्माण होगा। जो 21.800 किलोमीटर लम्बी तथा सात मीटर चौड़ाई की सड़क होगी।

उन्होंने बताया कि इस सड़क के लिए बिहार सरकार सूची में वित्तिय वर्ष 2022-2023 में स्वीकृति मिली है। मैरवा चाँदपुर वितरणी गंडक नहर पर पक्की सड़क बन जाने से जिले के तीन प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सोहगरा धाम, हरेराम बाबा मंदिर मैरवा तथा सिसवन का प्रसिद्ध बाबा महेंद्र नाथ मंदिर एक दूसरे से जुड़ जाएंगे।

राजद विधायक ने कहा कि अभी मैरवा के हरेराम बाबा के प्रसिद्ध स्थल से बाबा महेंद्रानाथ प्रसिद्ध स्थल जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा इस सड़क के बन जाने से तियाय, जयजोर, कुशहरा, उगो, चकरी, जनपुरा, हैबतपुर, सैदपुर, हरपालपुर, गोपिपतियांव, लक्ष्मीपुर देवपुर, हरनाथपुर, पड़री, भौसवडा, कटवार, महानगर, कचनार, तिलौता, नोनियापटी, चाँदपुर सहित आस-पास के 2 दर्जन से अधिक गांव मुख्य सड़क जुड़ जायेंगे। जिससे उत्तर प्रदेश से पटना तक सफर करने वालों को काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि चवरी इलाके के लोगों की मांग पर इस सड़क की स्वीकृति कराई गई है। साथ ही रघुनाथपुर विधानसभा में कई ऐसी योजनाये वित्तिय वर्ष 2022-23 में शामिल है जिससे जनता को काफी लाभ पहुचेगा।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरेंः   चोर को ग्रामीण ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

महिला दिवस के अवसर पर क्रिया के सहयोग से सहयोगी संस्था द्वारा फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन 

वाराणसी में शंकराचार्य जी महाराज ने भक्तों संग खेली फूलों की होली

सीवान में राजन जी महाराज का श्रीराम कथा  होगा ऐतिहासिक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!