अमान चैलेंजर्स ने अन्ना एकेडमी को 155 रनों किया पराजित
*स्व रामाशीष प्रसाद वर्मा टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ सीवान।
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के गोरेयाकोठी के भिट्ठी हाई स्कूल के मैदान में स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अन्ना क्रिकेट एकेडमी बनाम अमान चैलेंजर के बीच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन बतौर
मुख्य अतिथि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी नूतन वर्मा, गरीब हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशरफ अली, गोरेयाकोठी प्रखंड प्रमुख पति आशिक अंसारी आदि ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके मुख्य अतिथि नूतन वर्मा और डॉ अशरफ अली ने कहा कि खेल दिलों को जोड़ने और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का काम करता है।यह स्वस्थ और स्वच्छ समाज के निर्माण करता है। वहीं इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष फारूक
अहमद,संजय कुशवाहा, युवा राजद नेता आलोक वर्मा,आफताब आलम, यशवंत सिंह,डॉ अजय प्रसाद,पूर्व शिक्षक मिश्री राम,दामोदर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टॉस जीतकर अमान चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अन्ना एकेडमी ने 75 रन बनाकर ढेर हो गयी।
इस मैच के मुख्य निर्णायक का दायित्व रिजवान अहमद और ओसिहर यादव ने निभाया। जबकि कमेंटटर की भूमिका विक्रांत यादव और अमजद कमाल पाशा ने निभाई। वही ं स्कोरर की भूमिका में इरशाद और इसरार अहमद थे।
यह भी पढ़े
3 साल पहले सर्पदंश से मृत लड़का तीस माह बाद जिंदा घर आया
एसडीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया
टैक्स4वेल्थ के नवीन और अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का मंत्री जितेंद्र राय ने किया शुभारंभ
महेंद्र सिंह वर्मा की पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण
रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सारण में भाजपा को मिलेगी मजबूती – जनक