सिधवलिया की खबरें ः  सुरक्षा सप्ताह में कामगारों को आपदा से बचाव की दी गई जानकारी

 

सिधवलिया की खबरें ः  सुरक्षा सप्ताह में कामगारों को आपदा से बचाव की दी गई जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚  सिधवलिया‚ सीवान  (बिहार)


गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में पांच मार्च से चल रही सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का रविवार को विधिवत समापन किया गया। समापन के दौरान मार्क डील के तहत कामगारों को अगलगी की स्थिति से निपटने की जानकारी दी गई। मिल परिसर में आग लगने की स्थिति में तत्काल काबू कैसे पाया जाए। इस बिंदु पर विशेष रुप से फोकस किया गया।

जागरूकता सप्ताह के दौरान मिल परिसर में जगह- जगह बैनर-पोस्टर लगाकर आग से बचाव से संबंधित बिंदुओं पर कामगारों को जानकारी दी गई थी। इसके तहत प्रत्येक कार्यालयों में कामगारों को आपदा की स्थिति से निपटने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मिल के कुशल ट्रेनरों की टीम ने दी। जीएम शशि केडिया ने बताया कि चीनी मिल के अलावे एथेनाल फैक्ट्री के वर्करों को भी प्रशिक्षित किया गया।

पदाधिकारियों की उपस्थिति में आपदा से बचाव को लेकर कामगारों ने शपथ ली। मौके पर कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाईं, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, टेक्निकल मैनेजर ओमप्रकाश सिंह, फाइनेंशियल मैनेजर दीपक राजगढ़िया, शशिरंजन सिंह, दिवाकर दुबे, विवेक पांडेय, प्रवीण कुमार, वसीम अंसारी, गन्ना विभाग के एजीएम आरके सिंह, संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

 

19 मार्च को चीनी मिल में लगेगी निशुल्क हेल्थ कैंप

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚  सिधवलिया‚ सीवान  (बिहार)

सिधवलिया चीनी मिल परिसर में 19 मार्च को निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। जीएम शशि केडिया ने बताया कि मिल के सभी कामगारों का शारीरिक जांच कैंप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, महिला रोग विशेषज्ञ सहित कुशल डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।

चीनी मिल के कामगारों के अलावे स्थानीय ग्रामीण भी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर इलाज व दवा प्राप्त करेंगे। हेल्थ कैंप के लिए प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है। एजीएम आशीष खन्ना ने बताया कि सुबह नौ से कैंप शुरू किया जाएगा। जो दोपहर बाद तक चलेगी।

यह भी पढ़े

किशनगंज में BSF इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वर्दी में करता था अवैध काम

चोरी मामले में  अभी तक नहीं दर्ज करायी गयी प्राथमिकी  

अमान चैलेंजर्स ने अन्ना एकेडमी को 155 रनों किया पराजित

 एसडीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल का 9वां  वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया

3 साल पहले सर्पदंश से मृत लड़का तीस माह बाद जिंदा घर आया 

सांसद के अनुशंसा पर कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति को मिला अस्सी हजार का सहयोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!