सीवान के सिसवन में नकद समेत 10 लाख की संपत्ति ले गए चोर

सीवान के सिसवन में नकद समेत 10 लाख की संपत्ति ले गए चोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में जर्जर दीवार गिरने से युवक दबा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में सिसवन टोला ददरे के एक बंद घर में ताला तोड़ कर 10 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी घर वाले को बाहर से लौट कर आने के बाद हुई। घर के दरवाजे का ताला टूटा था और आलमारी से सामान की चोरी हो चुकी थी। इस मामले में गौरी पंडित के पुत्र अग्निदेव पंडित ने बताया कि लगभग छह माह बाद वह अपने घर आया है। घर से एलईडी टीवी, मोटर, कंबल समेत लगभग पांच लाख के गहने व एक लाख 70 हजार नकद की चोरी हुई है। चोरों ने घर के अंदर सात कमरों का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

इस मामले में उसने पुलिस को सूचना दी है। पीएसआई भरत साह ने जानकारी ली और कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अग्निदेव ने बताया कि पिछले साल उसने बेटे दीपक की शादी की थी। शादी में मिले बहू के जेवर, बर्तन, कपड़े आदि चाेरी हो गयी है। वह 6 माह बाद गांव आया है। उसका पूरा परिवार फरीदाबाद में रहता है। पिता की तबीयत खराब होने का समाचार मिलने पर वह पूरे परिवार के साथ गांव आया था।

सीवान में जर्जर दीवार गिरने से युवक दबा

सीवान में एम एच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में जर्जर दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मिठाई की दुकान पर काम करता था, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय कमलेश कुमार है, जो की अनाथ युवक था। करीब 8 वर्ष की उम्र से ही मिठाई दुकान पर काम कर अपना जीवन यापन करता था। बता दें कि मृतक आठ वर्ष की उम्र में कही से भटक कर हसनपुरा में आया था। तब से वो हसनपुरा में ही चाय, नाश्ता और मिठाई की दुकान पर काम कर अपना पेट पालता था।

कुछ लोगो की मानें उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की मृत कमलेश हसनपुरा वार्ड संख्या 15 में स्थित मुन्ना मिष्ठान भंडार के पीछे चहारदीवारी फांद कही जाने का प्रयास कर रहा था। तभी जर्जर दीवाल उसके शरीर पर भरभरा कर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!