युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग देकर रोजगार देने की मुहिम है रोजगार मेला-डीडीसी

युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग देकर रोजगार देने की मुहिम है रोजगार मेला-डीडीसी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान  (बिहार)

बिहार में आर्थिक उन्नयन और सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए कटिबद्ध सशक्त और महत्वकांक्षी परियोजना जीविका के तत्वावधान में सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव, जीविका के डीपीएम राकेश कुमार नीरज, बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, बीपीएम नलिनी रंजन झा आदि ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर डीडीसी श्री यादव ने कहा कि देश- प्रदेश के विकास में युवाओं की अहम् भूमिका रही है। इसलिए सरकार को सक्षम और दक्ष बनाकर रोजगार मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्पित है। यह कार्यक्रम सरकार रोजगार मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के तहत किया जा रहा है।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि आपके दरवाजे पर रोजगार देने के लिए जीविका का यह प्रयास सराहनीय है। इसमें अधिक से अधिक युवक और युवतियों को रोजगार प्राप्त होगा, जिसमें पूरे देश भर के कई जाने-माने संस्थानों ने भाग लिया।

विदित हो कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न तरह की तकनीकी एवं गैर तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान करने का कार्य विगत कुछ वर्षों से किया जा रहा है। जिसकी देख-रेख पूर्ण रूप से जीविका करती है।

इसी क्रम में बड़हरिया जीविका परियोजना ईकाई ने ग्रामीण युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधी सुविधाए प्रदान करती आ रही है। इस अवसर पर बेरोजगार युवकों एवं युवतियों की भारी भीड़ करीब 20 काउंटरों पर कुल 1365 युवाओं का पंजीकरण कराया।जिनमें 592 युवकों को जॉब ऑफर दिया गया।

 

इन गैर सरकारी संस्थानों के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में से एक निश्चय आर्थिक हाल युवाओं को बल के अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के भी काउंटर लगे हुए थे।आए सभी युवाओं को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला रोजगार प्रबंधक विष्णुकांत, जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष लीलावती देवी, सचिव कुसुम मिश्रा, क्षेत्रीय समंवयक रविप्रकाश पांडेय, संतोष कुमार, समंवयक रजनीश, जगदीश कुमार, छठू मांझी,रंजीत कुमार, विश्वंभर कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

असिस्टेंट कमांडेंट बन सुमित ने किया क्षेत्र का नाम रौशन

गैस लीकेज से दो दुकानों में  लगी आग में लाखों के सामान जलकर राख  

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रोo रणजीत कुमार ने किया दावा  शिक्षकों से मिल रहा अपार समर्थन

सीवान के सिसवन में नकद समेत 10 लाख की संपत्ति ले गए चोर

Leave a Reply

error: Content is protected !!