सारण स्नातक में 4 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 6 सहित अन्तिम दिन 12 नामांकन पत्र किए गए दाखिल.

सारण स्नातक में 4 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 6 सहित अन्तिम दिन 12 नामांकन पत्र किए गए दाखिल.
स्नातक में कुल नामांकन 11 तो शिक्षक में नामांकन की संख्या हुई 12.
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त के न्यायालय कक्ष में लिए गए नामनिर्देशन पत्र.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ चंद्रशेखर‚ छपरा  (बिहार)

 

छपरा. बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले 03 सारण स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन तथा शिक्षक उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को 10 लोगों ने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये. इसमें 04 स्नातक तथा 06 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन शामिल रहे. इस प्रकार अंतिम दिन के बाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जहां कुल नामांकन की संख्या 11 हो गई, वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 12 नामांकन हुए.

अपने तय समय 11 बजे पूर्वाह्न से नामनिर्देशनपत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ हुआ. आयुक्त कार्यालय में इच्छुक लोगों का अपने प्रस्थापको तथा वकील के साथ पहुंचने का सिलसिला चलता रहा. प्रवेश द्वार पर ही उनकी सहायता के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क पर अपने आवेदन की जांच कराने के उपरांत वे आर.ओ. कक्ष में जा अपना अपना नामांकन समर्पित करते रहे और वापस लौटते रहे. 3 बजे अपराह्न तक आने जाने का क्रम बना रहा. जिन लोगों ने नामांकन के पर्चे भरे उनमें स्नातक निर्वाचन के लिए निर्दलीय के तौर पर सुशील कुमार पांडेय, फजले अली, अर्जुन प्रसाद यादव तथा शाजिद आलम तो शिक्षक उपचुनाव के लिए संजय कुमार सिंह, जयराम यादव, चंद्रमा सिंह, अतुल कुमार तिवारी, मनीष कुमार शेखर तथा शबनम आरा शामिल रहे. नाजीर रसीद के मध्यम से प्रतिभूति की राशि जमा करने वाले जयप्रकाश सिंह ने अपना नामनिर्देशन पत्र नही दाखिल किया.

इस अवसर पर आयुक्त सर्वानन एम., आयुक्त के सचिव सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अपर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी व दिलीप कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू, वरीय उप समाहर्ता सह आपदा प्रभारी गंगाकांत ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता सह एडीएसएस उपेंद्र ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी तथा आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, सचिवालय सहायक संजय कुमार, संदीप कुमार, प्रभात कुमार सिंह, आशीष कुमार व अनूप कुमार महतो सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे.

नामनिदेशन पत्र दाखिल करने वालों की सूची:-
03- सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र:-
—————————-
1 महाचंद्र प्रसाद सिंह – बीजेपी
2 वीरेंद्र नारायण यादव – जेडीयू
3 समरेंद्र बहादुर सिंह – वीआईपी
4 अर्जुन प्रसाद यादव – निर्दलीय
5 चंद्र किशोर प्रसाद यादव- निर्दलीय
6 ध्रुव नारायण प्रसाद निर्दलीय
7 फ़जले अली। निर्दलीय
8 रजनीश कुमार सिंह। निर्दलीय
9 लालू प्रसाद यादव। निर्दलीय
10 शाजिद आलम निर्दलीय
11 सुशील कुमार पांडेय। निर्दलीय

03 – सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र:-
—————————-
1 धर्मेंद्र कुमार सिंह बीजेपी
2 आनंद पुष्कर सीपीआई
3 अतुल कुमार तिवारी निर्दलीय
4 आफाक अहमद निर्दलीय
5 चंद्रमा सिंह निर्दलीय
6 जयराम यादव निर्दलीय
7 नवल कुमार सिंह निर्दलीय
8 मनीष कुमार शेखर निर्दलीय
9 रणजीत कुमार निर्दलीय
10 लक्ष्मी कुमारी निर्दलीय
11 शबनम आरा निर्दलीय
12 संजय कुमार सिंह निर्दलीय

यह भी पढ़े

निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

स्कॉलरशिप का डाटा ना भेजने से आक्रोशित बच्चों ने किया नेशनल हाईवे जाम

 विधायक दिनेश रावत ने  नशा मुक्त भारत की दिलाई शपथ

युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग देकर रोजगार देने की मुहिम है रोजगार मेला-डीडीसी

असिस्टेंट कमांडेंट बन सुमित ने किया क्षेत्र का नाम रौशन

गैस लीकेज से दो दुकानों में  लगी आग में लाखों के सामान जलकर राख  

Leave a Reply

error: Content is protected !!