पत्रकार प्रेस महासंघ के विस्तार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
मंगलवार को शहर के नाका सतरिख स्थित कार्यालय पर संघ विस्तार कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा “पंकज” अध्यक्षता में हुआ। जानकारी अनुसार मुख्य अतिथि पत्रकार प्रेस महासंघ के मध्य कमान अध्यक्ष संजय वर्मा “पंकज” ने बताया कि यह महासंघ पत्रकारों के हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए सदैव तत्पर है जिसमें कोई गवाही देने की जरूरत नहीं हैं।
साथ ही पत्रकार हित में उन्हें कानूनी सुरक्षा आदि को लेकर भी राष्ट्रीय स्तर पर संगठन प्रयास मात्र ही नहीं कर रहा बल्कि पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, उनके आश्रितों की समय से मदद आदि को लेकर भी पूरे देश में व्यवस्थाओं से जूझ रहा है। पत्रकारों के बेहतर भविष्य के लिए सर्वोत्तम यहीं है कि वो ऐसे संगठन से जुड़ें जिनका उद्देश्य संगठन द्वारा अधिकारियों से निकटता एवं स्वार्थ सिद्धि से इतर हो जैसा पत्रकार प्रेस महासंघ से जुड़े जुझारू पत्रकारों में पूरा देश देख भी रहा है।
वहीं जिलाध्यक्ष ने भी पत्रकारों के संघर्ष को लेकर अपने कई अनुभव तमाम मौजूद पत्रकारों से साझा करते हुए उन्हें पत्रकारिता के उद्देश्य एवं व्यापकता से अवगत कराने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में सर्वजीत वर्मा, रवींद्र कुमार, शरद श्रीवास्तव, ऋषभ सैनी, चौधरी उस्मान अली, सुधीर सोनी, मो अहमद, अरशद जमाल क्राइम रिपोर्टर , देवेन्द्र मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, सद्दाम राइन, तौफीक, लवकेश शुक्ला आदि पत्रकार बंधू मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सड़क पर जल जमाव होने से स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
मशरक की खबरें ः कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ
रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग
छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया
दरौली पुलिस ने एक साथ पांच हथियार के साथ पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज