युवाओं के लिए खेल एक ऐसा माध्यम है जो पूरे समाज को जोड़ता है

 

युवाओं के लिए खेल एक ऐसा माध्यम है जो पूरे समाज को जोड़ता है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)

 

खेल से जुड़िये और देश से जुड़िये ये सबसे बड़ा पहल है मेरा हर युवा के लिए। युवाओं के लिए खेल एक ऐसा माध्यम है जो पूरे समाज को जोड़ता है। युवा अगर खेल से जुड़ता है तो समाज से जुड़ गया और अगर समाज जुड़ गया तो देश का भविष्य जुड़ जाता है।

उक्त बातें दाउदपुर में श्री वीर महाराणा फाउंडेसन के तत्वाधान में आयोजित बैठक के दौरान अंतराष्टीय हॉकी कोच व सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बतराहा गांव के हरेंद्र सिंह ने कहि। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह “गुड्डू” ने की। संस्था के द्वारा क्षेत्र में विभिन्न खेलो के बढ़ावा देने एवं आयोजन कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके तहत फुटबॉल एवं बॉली बॉल के लिए बेहतरीन टीम,प्रक्षिक्षक समेत संसाधन पर चर्च की गई।

बैठक के दौरान युवाओं का आह्वान करते हुए यूएसए नेशन फील्ड के हॉकी कोच श्री सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। प्रदेश व क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है बस एक सही प्लेटफार्म चाहिए। भविष्य में यहाँ से तैयार टीम के खिलाड़ी प्रदेश से लेकर देश स्तर पर जाते है तो संस्था के लिए सैभाग्य की बात होगी।

जहा तक क्षेत्र में खेल और इससे जुड़े खिलाड़ियों को सही प्लेटफार्म व संसाधन की बात है तो हम अपने स्तर से किट समेत अन्य जरूरी सामग्री को मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार सरकार के कैबिनेट द्वारा पारित मेडल लाओ और पद पाओ इसके लिए प्रदेश की सरकार वाकई बधाई की पात्र है।

इस कंडीसन में क्षेत्र के युवा अगर बिहार से खेलेंगे औऱ मेडल लाएंगे तो सौभाग्य की बात होगी। इससे भी आगे जाकर इंडिया के लिए खेलेंगे तो यह सोने पे सुहागा होगी। इस मौके पर महेश सिंह, छोटन सिंह,श्यामसुंदर सिंह,अजित सिंह,अनिल सिंह,अविनाश सिंह,आशीष सिंह,संजय सिंह,फुलेना प्रसाद,सुनील प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े

आयुर्वेदिक चिकित्सकों के समक्ष प्रमुख चुनौतियाँ क्या हैं?

भारत की लॉजिस्टिक्स प्रणाली की प्रमुख चुनौतियाँ और बाधाएँ क्या हैं?

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के माध्यम से विधिक ढाँचे को सशक्त बनाया गया है,कैसे?

आभूषण के लिए हॉलमार्क का क्या महत्त्व है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!