डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मांगा प्रथम वरीयता का वोट
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह बुधवार को प्रखंड के इस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों , इंटर कालेजों , अधिवक्ता , चिकित्सकों तथा स्नातक वोटरों से मिल कर आशीर्वाद मांगा ।
एन डी ए प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में उनके व्यक्तिगत संबंधों तथा समाज सेवा का भरपूर समर्थन मिल रहा है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शैक्षणिक , सामाजिक विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मिडिल स्कूल को माध्यमिक स्कूल और माध्यमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक स्कूल में अपग्रेड कर दिया है लेकिन विद्यालयों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की काफी कमी है । शिक्षकों की बहाली को सरकार समय पर नहीं कर पा रही है ।इससे गांव में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है ।
डॉ सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है तो वहीं दूसरी ओर जिन शिक्षकों को सरकार ने नौकरी दी है उन्हें मात्र मानदेय देकर बिहार सरकार उनके साथ छलावा कर रही है । शिक्षकों के एरियर का भुगतान भी समय पर नहीं हो पा रहा है । सिर्फ व सिर्फ शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है ।
राज्य सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए इसे शिक्षकों को लाभ होगा । डॉ सिंह ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का वेतन कई महीनों से बकाया है जिसको सरकार तुरंत भुगतान करें तथा शिक्षकों की कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षकों को स्थाई करने की जरूरत है ।
बिहार के शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सक्षम है उन्हें सिर्फ उचित संसाधन एवं मान सम्मान देने की जरूरत है लेकिन उस मोर्चे पर ही सरकार विफल रही है । डॉ सिंह ने कहा कि मैं चुनाव जीत कर सदन में गया तो हर स्तर के शिक्षकों की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहूँगा और सरकार को बाध्य कर दूँगा सभी मांगों को लागू करने के लिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , मुखिया विभाकर पांडेय , काली चरण प्रजापति , चंदन सिंह , शंभू सिंह , मौलाना नुरुदीन अंसारी , प्राचार्य लाल बाबू प्रसाद , बिरेंद्र सिंह , सुनील ठाकुर , उपेंद्र सिंह , प्रो ब्रज किशोर सिंह , प्रो पारस नाथ सिंह , शत्रुघ्न सिंह , अमिताभ कुमार सिंह , हरेश सिंह , राजेंद्र सिंह , लोकेश नाथ पांडेय , उमेश सिंह , दारा सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने हिंदी के लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया,कैसे?
मशरक की खबरें ः विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने शिक्षक निर्वाचन को ले की बैठक
भूस्खलनों का मानचित्रण करने हेतु इसरो के उपग्रह डेटा का उपयोग किया जा रहा है,कैसे?
राजद नेता सुनील राय सकुशल बरामद सारण एसपी ने कहा एसआईटी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा