चुनाव प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर का उन्मुखीकरण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
चुनाव की सफलता का एक मुख्य तत्व कार्मिकों का प्रशिक्षण है. प्रशिक्षण बोझल होने की बजाय विषयानुकूल और रूचिकर होना चाहिए.
उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु डीआरडीए सभागार में मास्टर ट्रेनर्स के लिए आयोजित उन्मुखिकरण सह कार्यशाला कार्यक्रम के दौरान कही. श्री एकबाल ने बताया कि प्रशिक्षण ठोस और सटीक होना चाहिए, इससे मतदान और मतगणना कार्य स्वच्छ, पारदर्शी व त्रुटिरहित संपन्न होते हैं. उन्होंने डिस्कशन पद्धति अपनाते हुए पीठासीन अधिकारी, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ मतगणना सहायक और सुपरवाइज़र के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और प्रशिक्षण में उनके कार्यों को बिन्दुवार समझाने की बात कही. प्रशिक्षण सेल के नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण में कर्मियों को मतपेटिका खोलने और बंद करने का हैंड्सऑन प्रशिक्षण देने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा. सहयोगी पदाधिकारी डीपीओ समग्र शिक्षा धनंजय पासवान ने सभी आवश्यक प्रपत्रों को सूक्ष्मता से और त्रुटिरहित भरने की जानकारी दिए जाने की बातें कही.
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अनिल शर्मा, शुभ नारायण ओझा, मणिकांत तिवारी, विनय कुमार तिवारी, सोनू कुमार, मंटु कुमार, रामाधार कुमार, रमेश चंद्रा आदि उपस्थित रहे.