निगरानी विभाग ने हाजीपुर में चाय दुकान पर रिश्वत लेते  बिजली विभाग के क्लर्क को किया गिरफ्तार 

निगरानी विभाग ने हाजीपुर में चाय दुकान पर रिश्वत लेते  बिजली विभाग के क्लर्क को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

बिहार में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर में एक चाय दुकान से बिजली विभाग के एक क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. बिजली विभाग का क्लर्क 30 हजार रुपये घूस ले रहा था. क्लर्क जय कुमार हाजीपुर के रेलवे कॉलोनी के पास चाय की दुकान पर रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान निगरानी की टीम पहुंची और रंगे हाथ पकड़ लिया.
मामला हाजीपुर के जिला बिजली ऑफिस का है. क्लर्क जय कुमार पर रिश्वत लेने का मामला कई महीनों से चल रहा था. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया. जांच के बाद मामला सत्य पाए जाने के बाद निगरानी की टीम छापेमारी दल के साथ हाजीपुर पहुंची. रिश्वतखोर बिजली विभाग के क्लर्क के बताए ठिकानों पर टीम पहुंची थी. यहां बिजली विभाग के क्लर्क ने 30 हजार रुपये रिश्वत मांगा. देते समय ही निगरानी की टीम ने धर दबोचा।

रिश्वतखोर क्लर्क को गिरफ्तार करते समय निगरानी की टीम और बिजली विभाग के कर्मी के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. हालांकि टीम ने पकड़ लिया. चाय दुकान से गिरफ्तार कर टीम अपने साथ लेकर जिले के सर्किट हाउस पहुंची. यहां पूछताछ की गई है.

इस मामले में निगरानी टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. निगरानी की टीम के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल 30 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. कॉमर्शियल कनेक्शन देने के मामले में रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी. वह हाजीपुर के बिजली ऑफिस में क्लर्क है. जय कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़े

नशे में टल्ली दूल्हा अपनी ही बारात में जाना भूला, अगले दिन पहुने पर लड़की पक्ष ने बनाया बंधक

नशे में टल्ली दूल्हा अपनी ही बारात में जाना भूला, अगले दिन पहुने पर लड़की पक्ष ने बनाया बंधक

अमेरिका में क्यों बंद हो रहे हैं बैंक,भारत पर इसका क्या असर होगा?

अमेरिका में क्यों बंद हो रहे हैं बैंक,भारत पर इसका क्या असर होगा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!