पानापुर की खबरेंः विद्यालय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय धेनुकी में गुरुवार से विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई .परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह एवं साधनसेवी कांता राम ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की .
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को विद्यालय की सुरक्षा एवं कोविड 19 से बचाव के लिए एहतियातन उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी .बीइओ प्रतिभा कुमारी ने बताया कि 19 मार्च तक दोनो प्रशिक्षण केंद्रों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा .इस मौके पर शिवकुमार राम ,रमेश कुमार सिंह ,सुरेश कुमार यादव ,धनंजय कुमार सिंह ,राजेश कुमार मांझी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .
बकायेदारों का कटा कनेक्शन ।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वाले बकवा गांव के लगभग चार दर्जन उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन बुधवार को काटा गया . जेई भोला ठाकुर ने बताया कि इस गांव के पासवान टोले के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर ढाई लाख रुपये से ज्यादा का बकाया होने के कारण पूरे टोले का लाइन बंद कर दिया गया .जेई ने बताया कि बगैर आरसीडीसी कटाये इन उपभोक्ताओं द्वारा दुबारा कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जाएगा .
यह भी पढ़े
निगरानी विभाग ने सीतामढ़ी के डीईओ को पचास हजार रूपये घुस लेते किया गिरफ्तार
निगरानी विभाग ने हाजीपुर में चाय दुकान पर रिश्वत लेते बिजली विभाग के क्लर्क को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : शहीद भगत सिंह,शहीद चंद्रशेखर व कॉमरेड श्यामनारायण यादव की मनाई जाएगी शहादत दिवस