मशरक की खबरें ः पोखरा में डूबने से बच्चा अचेत, रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को पोखरे में डूबने से अचेतावस्था में इलाज के लिए एक दो वर्षीय बच्चे को भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। बच्चे की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव गांव निवासी लगन सहनी का 2 वर्षीय पुत्र राजा
कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रहा था उसी दौरान बगल में पोखरें में गिर पड़ा और डूबने लगा जिसे पानी से बाहर निकाला गया और अचेतावस्था में इलाज के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
शहीद दिवस को अरना में होगा भव्य कार्यक्रम, तैयारी जोरों पर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अरना पंचायत के बलूआ शिव मंदिर के प्रांगण में शहीद दिवस 23 मार्च को भव्य तरीके से आयोजन करने का निर्णय बैठक आयोजित कर लिया गया। शहीद दिवस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता बिटटू कुमार पांडेय ने बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर राजद के पुत्र हाईकोर्ट पटना के अधिवक्ता रितुराज सिंह होंगे। वही कार्यक्रम की सारी देख रेख और स्वागतकर्ता शिक्षक नेता संतोष सिंह के तरफ से होंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 23 मार्च को बलूआ शिव मंदिर के प्रांगण में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य राजू रावत,जयनाथ पांडेय,सुग्रीन सहनी,रामधनी साह,कुदन कुमार, पप्पू पांडेय समेत अन्य मौजूद रहें।
ओवरलोड बालू लदे 6 ट्रक जप्त, 2 चालक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने छपरा मशरक एस एच 90 पर जिला खान निरीक्षक के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें 6 ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जप्त किया गया जिसमें छापेमारी में पुलिस बल को देख 4 चालक फरार हो गए और दो चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में जिला खान निरीक्षक अजनी कुमार ने थाना पुलिस के हवाले जप्त ट्रक और गिरफ्तार चालक को कर दिया वही प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि अवैध बालू लदे ट्रक के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क पर अभियान चलाया गया जिसमें 12 चक्का का 2 , 10 चक्का का 2 और 6 चक्का का 2 बालू लदा ट्रक जप्त किया
गया सभी ट्रकों पर ओवरलोड बालू लदा था। वही मौके पर 2 ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया वही पुलिस बल को देख 4 ट्रक के चालक फरार हो गए। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
निगरानी विभाग ने सीतामढ़ी के डीईओ को पचास हजार रूपये घुस लेते किया गिरफ्तार
निगरानी विभाग ने हाजीपुर में चाय दुकान पर रिश्वत लेते बिजली विभाग के क्लर्क को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : शहीद भगत सिंह,शहीद चंद्रशेखर व कॉमरेड श्यामनारायण यादव की मनाई जाएगी शहादत दिवस