होली में घर आये परदेशियों को दिल्ली जाना हुआ आसान

 

होली में घर आये परदेशियों को दिल्ली जाना हुआ आसान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

 

अब दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को होगी सुविधा उन्हें सिवान और छपरा नही जाना होगा क्योंकि
छपरा कचहरी-मढ़ौरा मशरक दिघवादुबौली सिधवलिया थावे होते हुए आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली तक जाएगी यह विशेष ट्रेन l

17 मार्च को छपरा कचहरी से और 18 मार्च को आनंद बिहार टर्मिनल से एक फेरा लगाएंगी*
: रेलवे द्वारा होली में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु

05101/05102 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनल –छपरा कचहरी होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा कचहरी से 17 मार्च 2023 को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 18 मार्च 2023 को 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। गाड़ी सं-05101 होली

विशेष गाड़ी 17 मार्च 2023 शुक्रवार को छपरा कचहरी से प्रात : 08:00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 08:30 बजे, मशरक से 08:52 बजे, दिघवादुबौली से 09:25 बजे, सिधवलिया से 09:42 बजे, थावे से 11:10 बजे, तमकुही रोड से 11:44 बजे, पडरौना से 12:20 बजे, कप्तानगंज से 13:07 बजे, गोरखपुर से 14:40 बजे, खलीलाबाद 15:20 बजे, बस्ती से 15:50 बजे,

गोंडा से 17:15 बजे, बुढवल से 18:20 बजे, सीतापुर से 20:20 बजे छुटकर दूसरे दिन बरेली से 00:02 बजे, मुरदाबाद से 01:48 बजे, गाजियाबाद से 04:25 बजे छुटकर 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05102 होली विशेष गाड़ी 18 मार्च,2023 शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से प्रात : 07:00 बजे प्रस्थान कर

गाजियाबाद से 07:32 बजे, मुरादाबाद से 10:48 बजे, बरेली से 12:30 बजे, सीतापुर से 16:15 बजे, बुढवल से 18:20 बजे, गोंडा से 19:30 बजे, बस्ती से 20:45 बजे, खलीलाबाद से 21:12 बजे, गोरखपुर से 22:30 बजे, कप्तानगंज से 23:28 बजे छुटकर दूसरे दिन पडरौना से 00:14 बजे, तमकुही रोड से 00:52 बजे, थावे से 01:55 बजे सिधवलिया से 02:55 बजे,

दिघवादुबौली से 03:12 बजे, मशरक से 03:45 बजे, मढ़ौरा से 04:07 बजे छुटकर 04:40 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में सामान्य श्रेणी में 20 एवं एस एल आर डी के 02 कोचों समेत कुल 22 कोच लगेगें।

यह भी पढ़े

असमाजिक तत्वों ने सरसों  के ढेर में लगाई आग, नुकसान

निक्षय मित्र योजना के तहत मरीजों को मिल रही सहूलियत: सिविल सर्जन

कालाजार से आक्रांत गांवों में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव शुरू

निगरानी विभाग ने सीतामढ़ी के डीईओ को पचास हजार रूपये घुस लेते किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!