सीवान जिला स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित श्रीरामकथा होगा ऐतिहासिक : महावीर प्रसाद प्रखंड प्रमुख
सोनू कुमार शर्मा बने पचरूखी प्रखंड अध्यक्ष
उपेंद्र कुमार महतो बने उपाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिला के पचरूखी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के परिसर में श्रीरामकथा आयोजन समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में गुरूवार को श्रीरामकथा आयोजन समिति सीवान की बैठक हुई ।
बैठक में सीवान जिला स्थापना के पचास वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सीवान गांधी मैदान में अगामी 2 मई से 10 मई 2023 को राजन जी महाराज के श्रीमुख से होने वाले श्रीरामकथा की तैयारी पर चर्चा हुई।
बैठक में पचरूखी प्रखंड व प्रखंड मुख्यालय की जनता से भरपूर सहयोग करने का अपील किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि इस कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र की समस्त सनातनी को बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए।
महामंत्री डा0 राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि आज भागदौड़ की जिंदगी में हर व्यक्ति तनाव में है। इसके लिए श्रीरामचरित मानस की कथा अमृत के समान होगी। श्रीराम का चरित्र और उनके आदर्श को आज परिवार के सदस्य को अपनाना चाहिए तभी परिवार और समाज सुखमय रह सकेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख महावीर प्रसाद ने कहा कि इस ऐतिहासिक कथा में पचरूखी प्रखंड की जनता जिले के अन्य प्रखंडों से बढ़ चढकर सहयोग प्रदान करेगा । उन्होंने कहा कि सनतान धर्म सब धर्मों में पुराना है लेकिन आज के युवा पीढ़ी इस बात से अनभिज्ञ है। इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपने धर्म और संस्क़ति के बारे में जानने का अवसर प्रदान होगा।
बैठक में सर्वसम्मति से पचरूखी प्रखंडका अध्यक्ष सोनु कुमार शर्मा को बनाया गया। उपाध्यक्ष उपेंद्र महतो को बनाया गया। प्रखंड प्रमुख महावीर प्रसाद को संरक्षक बनाया गया। जल्द ही टीम का विस्तार कर हर पंचायत में घर घर जाकर लोगो को रामकथा मे भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।
बैठक में श्यामलाल प्रसाद, उपेंद्र कुमार महतो, मंटू कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, सूरज कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, चुन्नु कुमार, लक्ष्मण कुमार, सोनु कुमार सहित दजनों लोग उपस्थित थे।