कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य के सभागार में शुक्रवार को कालाजार उन्मूलन को ले प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई । प्रशिक्षण केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह ने दिया ।
प्रशिक्षण में बताया गया की तीन वर्ष पूर्व चिन्हित गांव में ही दावा का छिड़काव करना है। जिसके लिए के 19 गांव को चिन्हित किया गया। चिन्हित गांवों में खेडवा,बड़कागांव, मूरा सरेया, माघर, सोंधनी, नगवां , महना कोडर आदि प्रमुख है। डॉ प्रमेंद्र ने बताया की वर्ष 2020 में क्षेत्र में 25 कालाजार के मरीज थे।
वर्ष 2021 में 17 और 2022 में 09 मरीज मिले थे।जबकि 2023 के जनवरी माह तक 2 मरीज चिन्हित किए गए है। उन्होंने बताया कि चार छिड़काव टीम का गठन किया गया है जो घर घर जाकर दावा का छिड़काव करेंगे। इस अवसर पर हेल्थ मैनेजर रुखसाना परवीन ,मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह , , मनोज साह,मोहमद मुर्तुजा,गणेश राम,अनिल कुमार यादव,अमित कुमार,लालबाबू मांझी सहित छिड़काव कर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
दिसंबर तक मिलेगा फ्री अनाज, 1242 करोड़ के बजट पर लगी मुहर
घर में झाड़ू लगाने के समय इन नियमों का करें पालन, होगी धन की वर्षा
भूलकर भी इन 5 दिनों में न खरीदें नया झाड़ू, हो सकता है पैसों का नुकसान
कैण्ट से हटवाए गए अवैध अतिक्रमण ,और दी गई चेतावनी