पहली बार होली स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए प्रवासी
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
थावे-मसरक रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह छपरा कचहरी से चलकर आनंद विहार तक जाने वाली 05101 होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार रवाना हुई। होली बीतने के नौ दिन बाद रेल प्रशासन ने पहली बार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है। जिसमें जिले के तीन रेलवे स्टेशनों से सात सौ से अधिक प्रवासी विभिन्न प्रदेशों के लिए रवाना हुए।
स्पेशल ट्रेन से सैकड़ों यात्री गोरखपुर, गोंडा, बरेली, सीतापुर, दिल्ली होते हुए आनंद विहार के लिए रवाना हुए। निर्धारित समय से सात मिनट पहले स्पेशल ट्रेन सुबह 9:40 बजे सिधवलिया स्टेशन पर पहुंची। स्पेशल ट्रेन से यात्रा के लिए हज़ारों रुपए की अनाआरक्षित टिकट बिक्री हुई। दिघवा दुबौली, सिधवलिया व थावे जंक्शन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज रेल प्रशासन ने निर्धारित किया था।
तीनों स्टेशनों से करीब एक लाख रुपए की टिकट की बुकिंग हुई। होली पर घर आए प्रवासियों को अपने काम पर वापस लौटने के लिए रेल प्रशासन ने पहली बार इस ट्रेन परिचालन किया है। आनंद विहार से यह ट्रेन 18 मार्च को चलेगी। जो छपरा कचहरी 19 मार्च की सुबह पहुंचेगी। उस दिन दो सौ से अधिक प्रवासियों ने यात्रा की थी।
सिधवलिया के स्टेशन अधीक्षक प्रभाशंकर दीपक ने बताया कि सुबह नौ बजे से ट्रेन के इंतजार में बोरिया-बिस्तर के साथ यात्री रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंच गए थे। परिवार के साथ अपने काम पर वापस लौटने की टेंशन झेल रहे प्रवासी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलने से खुश नजर आए। होली स्पेशल ट्रेन में 20 डिब्बे सामान्य श्रेणी के लगाए गए थे।
यह भी पढ़े
सेंटम फाउंडेशन के द्वारा मेधावी छात्र एवम छात्राओ की दी गईं फ्री प्रशिक्षण