छपरा: आनंद पुष्कर की जीत सुनिश्चित- शत्रुध्न प्रसाद सिंह
शत्रुध्न प्रसाद सिंह महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व सांसद ने शिक्षकों को एकजुट होने का अग्रह किया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण से चम्पारण तक के शिक्षक नेताओं व शिक्षकों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए जय आनंद तय आनंद का नारा बुलंद किया। वही प्रदेश से पूर्व सांसद शत्रुधन प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता में अपने व्यक्तव्य में कहा है कि स्व० केदारनाथ पाण्डेय शिक्षक आंदोलनों के अग्रणी नेता थें! स्व० केदारनाथ पाण्डेय ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की गरिमा स्थापित करने में अपने सर्वस्व न्योछावर कर कर दिया! मैं अपने अज़ीज़ साथी के निधन से रिक्त हुए पद पर उनके पुत्र आनंद पुष्कर को चुनाव लड़ने के लिए प्राधिकृत किया हैं! आनंद पुष्कर में हमारे संघर्षों के साथी स्व० केदारनाथ पाण्डेय की सारी विशेषताएं हैं! इसलिए मैं अपने सभी शिक्षक भाईयों एवं शिक्षिका बहनों से भावुक अपील करता हूँ कि भाकपा महागठबंधन व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ समर्थित प्रत्याशी आनंद पुष्कर को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अगामी चुनाव तिथि 31 मार्च 2023 को प्रथम वरीयता [ | ] के मत देकर मेरे हाथों को मजबूत करें! आनंद पुष्कर की जीत स्व० केदारनाथ पाण्डेय की सच्ची श्रद्धांजलि होगी और आनेवाले दिनों में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का आंदोलन भी मजबूत होगा।
प्रो० संजय कुमार सिंह माननीय विधान पार्षद तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्व० केदारनाथ पाण्डेय मेरे बड़े भाई थे! उनके निधन के पश्चात मैं बिहार विधान परिषद में अकेला पड़ गया! इसलिए सभी कोटि के शिक्षकों से आग्रह है कि उनके रिक्त हुए जगह पर आनंद पुष्कर को प्रथम वरीयता [ | ] के मत देकर भारी मतों से विजयी बनाकर भेजें! जिससे उनकी कमी को पूर्ण कर शिक्षकों की आवाज को बुलंद किया जा सकें।
रामनरेश पांडेय राज्य सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
राम नरेश पाण्डेय ने कहा कि हमलोगों की पार्टी भाकपा व महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर युवा, कर्मठ, संघर्षशील तथा शिक्षकों की आवाज है! जिसके वजह से आप तमाम शिक्षकों से कहना है कि इनको प्रथम वरीयता [ | ] के मत देते हुए भारी मतों से विजयी बनाकर बिहार विधान परिषद में भेजने की औपचारिकता पूरी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं !
यह भी पढ़े
अगलगी मे पांच हजार नगदी सहित 50 हजार रुपये मूल्य कि संपत्ति जलकर राख
मांझी में युवक का वीभत्स शव बरामद
स्वर्गीय शिक्षक शिव जतन सिंह के पूण्य तिथि धूमधाम से मनाया गया