भगवानपुर  हाट की खबरें ः  अन्न ( मिलेट) सम्मेलन का किसानों ने देखा लाइव प्रसारण 

भगवानपुर  हाट की खबरें ः  अन्न ( मिलेट) सम्मेलन का किसानों ने देखा लाइव प्रसारण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट (बिहार)

कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में शनिवार को अंतराष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट) सम्मेलन का लाइव प्रसारण किसानों के बीच किया गया। इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री अन्न की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी एवं इससे मिलने वाले रोजगार के बारे में बताया । इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर से आए विशेषज्ञों को श्री अन्न के माध्यम से जोड़ा गया । इसके अलावा इस सम्मेलन में भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने मिलेट की खेती की विशेषताओ के बारे में बताया एवं इसे प्राकृतिक खेती से जोड़ने पर बल दिया।

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवानपुर बब्बन तिवारी शामिल थे । इस अवसर पर गोरियाकोठी प्रखंड के सैदपुरा ने निवासी प्रगतिशील कृषक प्रभु नाथ तिवारी ने किसानों को संबोधिक किया एवं मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डाला तथा मोटे अनाज की खेती करने तथा उसका सेवन करने पर बल दिया ।

इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक इंजीनियर कृष्णा बहादुर क्षेत्री , गृह विज्ञान की वैज्ञानिक सुश्री सरिता कुमारी , वैज्ञानिक डॉ प्रत्यूष कुमार , पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ नंदीशा सी वी , उद्यान वैज्ञानिक डॉ जोना दाखो ने भी उपस्थित किसानों को संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन एस आर एफ शिवम चौबे ने किया । इस अवसर पर हरि किशोर तिवारी, शंभू सिंह, अभिनव कुमार सहित 60 किसान शामिल थे।

 

डाटा आपरेटर के सहारे चल रहा विद्यालयों का प्रशासनिक व्यवस्था

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट (बिहार)

डाटा आपरेटर के सहारे चल रहा विद्यालयों का प्रशासनिक व्यवस्था फोटो कैप्शन … बी आर सी भगवानपुर हाट का फाइल फोटो संसू भगवानपुर हाट ( सिवान ): कहा जाता है कि बिन भय हो ही न प्रीति के कहावत को आज कल प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में देखने को मिल रहा है । इसका कारण है । बी ई ओ का स्थाई पदस्थापना का नही होना बताया जाता है । बताया जाता है कि प्रभारी बी ई ओ शिव शंकर झा की पदस्थापना बड़हरिया प्रखंड में है । वह बड़हरिया के आलावा भगवानपुर प्रखंड में प्रभार में है ।

परिणाम स्वरूप वह भगवानपुर में शायद ही कभी आते है ।बताया जाता है कि उनका आवास सिवान में है । वहीं से बैठकर भगवानपुर के कुल 193 विद्यालयों के लगभग 1305 शिक्षको तथा विद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्था डाटा आपरेटर तथा लेखापाल के सहारे संचालित कर रहे है । 20 पंचायतों वाले इस प्रखंड में अवस्थित ऐसे भी विद्यालय है । जहां प्रशासनिक हनक न हो तो शिक्षक विद्यालय जाने के बजाय चौक चौराहों तथा चाय पान की दुकान पर राजनीति चर्चा का हिस्सा बनना उचित समझते है ।

बी ई ओ के नही आने के कारण बताया जाता है कि संचिकाओ का निष्पादन कराने के लिए सिवान पहुंचना पड़ता है । यह स्थित बीते अगस्त माह के बाद बनी ।जब से प्रखंड साधन सेवियो को बी आर सी से मुक्त कर उन्हे अपने अपने विद्यालयों में योगदान करना पड़ा । नाम भी छापने के शर्त पर कई शिक्षको ने बताया कि प्रभारी बी ई ओ के नही आने के कारण शैक्षणिक , प्रशासनिक व्यवस्था में गिरावट आई है ।

उक्त शिक्षको ने बताया कि अगर किसी शिक्षक अथवा किसी विद्यालय में समस्या होती है तो शिक्षको को अपनी फरियाद बी ई ओ के बदले डाटा आपरेटर अथवा लेखापाल को सुननी पड़ती है । जहां से साहब से बात कर समस्या का निपटारा का आश्वासन मिलता है ।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें ः  पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का 30 जून तक किया गया विस्तार

Dalljiet Kaur: व्हाइट लहंगे में दुल्हन बन बला सी खूबसूरत दिखीं दलजीत कौर, पति निखिल के बच्चों संग दिया पोज

कौन है Sonali Kulkarni, जिन्होंने महिलाओं पर की विवादित टिप्पणी, अब हो रही हैं बुरी तरह ट्रोल, VIDEO

MC Stan के इंदौर वाले शो में करणी सेना ने जमकर किया हंगामा, बीच शो छोड़कर भागा रैपर, मिली ये धमकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!