कुलपति ने जेड. ए.इस्लामिया महाविद्यालय में एन. एस. एस. के विशेष शिविर का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. ( डॉ.)फारूक अली ने जेड. ए.इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन. एस. एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन किया है। उन्होंने सर्वप्रथम जेड. ए.इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन. एस. एस. पदाधिकारी डॉ.आशा शर्मा को भारत सरकार द्वारा विशेष प्रशिक्षण के चयन के लिए बधाई दी ।
कुलपति ने अपने उदघाटन भाषण में कहा कि जिस दिन छात्र अपने शिक्षक
के नाम से जाना जाने लगेगा उस दिन शिक्षक सफल माना जाता है ।
एन. एस. एस.के स्थापना के औचित्य बताते हुए कहा कि जिन छात्र – छात्रओं की रुचि एन. सी. सी. जैसे शारीरिक शक्ति वाले कामों में नहीं है । जिनकी रुचि समाज सेवा में है उनके लिए यह बनाया गया ।
तीनों एन. एस. एस. पदाधिकारी डॉ.आशा शर्मा ,प्रो. अबुल हयात तथा प्रो.ए.एच. परवेज ने समारोह को सफल बनाया ।
समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी और संचालन प्रो. अबुल हयात ने किया ।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एन. एस. एस. के पूर्व समन्वयक डॉ. विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने कहा कि यह बड़े खुशी की बात है कि जेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन ईकाई चल रही है । मेरे समय में विश्वविद्यालय में पर्याप्त ईकाई नहीं थे ।
एन. एस .एस.की महिला इकाई की अनामिका , मनीषा, अंजली , जुलेखा , सना , नाजिया ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । कुलपति ने दो एन.एस. एस. स्वयंसेवकों रसीद हुसैन और सानिया सिद्दकी को अंग वस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में कुलपति प्रो. फारूक अली का स्वागत सचिव जफ़र अहमद गनी ने पुष्पगुच्छ और शाल देकर किया ।
समारोह में प्रचार्य प्रो. जावेद अहमद ,शासी निकाय के सदस्य तारिक गनी , प्रो.अब्दुल हयात प्रो. तारिक महमूद प्रो.संगीता कुमारी प्रो.ए.एच. परवेज प्रो. महफूज , प्रो. आनन्द भूषण , प्रो. अशोक मिश्र ,
प्रो.नाहिदा खातून प्रो. अशोक प्रियंवद , प्रो. प्रो. प्रो. प्रो.जीतेन्द्र वर्मा प्रो.वेवेकानंद पांडेय , प्रो. रहिमुल्ला , प्रो. जावेद इकबाल नाजिम प्रो. इल्म इलताफ ,
प्रो.फारूक आजम , प्रो.कलीम गफ्फार ,प्रो. नवीन शर्मा ने समारोह में उपस्थित थे ।
अंत में जेड.ए.इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो. इदरीश आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
यह भी पढ़े