एन. एस. एस. शारीरिक श्रम के प्रति सम्मान का भाव जगाता है : प्रो. प्रियंवद
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान नगर के जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन. एस. एस. के विशेष शिविर के दूसरे दिन का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर बौद्धिक सत्र में हिंदी के प्रो. अशोक प्रियंवद ने साधन सेवी के रूप में संबोधित किया । उन्होंने कहा कि एन. एस.एस. शारीरिक श्रम के प्रति सम्मान का भाव जगाता है । जिस समाज में शारीरिक श्रम का सम्मान नहीं रहता है वह पिछड़ जाता है ।
शिविर में छात्राओं ने एन. एस. एस. से जुड़ने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एन. एस. एस. से जुड़ने से उनकी जीवन शैली बेहतर हुई है । समाजिक कामों में उनकी सहभागिता बढ़ी है ।
एन. एस. एस. पदाधिकारी डॉ. आशा शर्मा ने कहा कि इस शिविर के आयोजन से समाज में जागृति आएगी । इस शिवर के कुछ सत्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी होंगे ।
शिविर में छात्राओं सुफिया सिद्दकी , अलमश , अफसाना , सना सिद्दकी , निखत , गुड्डी खातून , मंजीत कुमार , राजा कुमार आदि ने संवाद किया । सुबह में प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई ।
इस शिविर में उप प्राचार्य प्रो. इदरीश आलम , जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव , प्रो. तारिक़ महमूद , प्रो.आनन्द भूषण , प्रो.जीतेन्द्र वर्मा अपने विचार रखे । अंत में एन.एस. एस. स्वयंसेवी मनीषा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
यह भी पढ़े
कुलपति ने जेड. ए.इस्लामिया महाविद्यालय में एन. एस. एस. के विशेष शिविर का किया उदघाटन