मशरक की खबरें ः तेज आधी से हाई वोल्टेज तार टूटाने से भैस की मौत, गाय झुलसी, दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा चौहान टोला गांव में तेज आधी बारिश के बीच हाई वोल्टेज का बिजली का तार टूट गिरने से भैस मृत हो गया वही गाय झुलस गई वही मौके पर बचाने गये पशुपालन को भी बिजली का झटका लग गया।
घटना के बारे में बंगरा चौहान टोला गांव निवासी विधार्थी राय ने बताया कि एकाएक तेज आंधी बारिश शुरू हुआ उसी दौरान तेज आवाज के साथ हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा जिससे भैंस की मौत हो गई वही एक गाय झुलस गई।
वही बचाने के दौरान वे और उनका पुत्र धीरज कुमार को भी बिजली का झटका लग गया हालांकि वे दोनों बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि भैस गर्भवती थी और एक लाख रुपए की थी।
थावे मशरक पटना के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का 30 जून हुआ विस्तार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
पूर्वोत्तर रेलवे के मसरक जंक्शन-थावे जंक्शन- छपरा ग्रामीण रेलखंड होकर गुजरने वाली पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का विस्तार अब 30 जून तक के लिए रेल प्रशासन ने कर दिया है। थावे जंक्शन से चलकर मशरक जंक्शन के रास्ते पटना जंक्शन तक जाने वाली 03215/03216 पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का 30 जून तक के लिए विस्तार किया गया हैंǃ
इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी उन्होंने मीडिया को बताया कि होली के बीतने के बाद प्रवासियों की सुविधा को लेकर अवधि विस्तार किया गया है। ट्रेन में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए अवधि विस्तार किया गया है।
प्रतिदिन अप एवं डाउन दोनों तरफ से चलने वाली पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन की समय सारणी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। 30 जून तक ट्रेन का परिचालन विस्तार किए जाने से रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े
गिट्टी लदे ट्रक के साथ मही नदी में ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल ध्वस्त होकर गिरा
एन. एस. एस. शारीरिक श्रम के प्रति सम्मान का भाव जगाता है : प्रो. प्रियंवद
कुलपति ने जेड. ए.इस्लामिया महाविद्यालय में एन. एस. एस. के विशेष शिविर का किया उदघाटन