बैकुंठपुर व सिधवलिया में तेज बारिश व अतिवृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू ‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर एवं सिधवलिया प्रखंडों में शनिवार की रात हुई ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। देर शाम से मेघ गर्जन के साथ मौसम खराब होने लगा। देखते-देखते तेज हवा के साथ मुसलधार बारिश शुरू हो गई।
करीब 1 घंटे तक हुई मूसलधार बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। तेज हवा व मुसलधार बारिश के साथ करीब दस मिनट तक ओले भी पड़े। इससे खेतों में पककर तैयार हो रही गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है। गेहूं व गन्ने के खेतों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल खेतों में ही तेज हवा व ओलावृष्टि के कारण गिर पड़े हैं। अपनी बर्बादी को लेकर किसान माथा पीट रहे हैं। गन्ना किसानों के लिए यह बारिश अमृत मानी जा रही है। लेकिन पककर तैयार गेहूं की बालियां खराब होने की आशंका से किसान टेंशन में है। गम्हारी गांव के किसान प्रहलाद प्रसाद ने बताया कि पांच बीघा में लगी गेहूं की फसल बारिश की पानी में डूब गई है।
बंगरा गांव के किसान दयानंद सिंह ने बताया कि बारिश से गेहूं व सरसों की फसल नुकसान हुई है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। फसल नष्ट होने को लेकर किसान फसल इनपुट मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के आकलन को लेकर फिलहाल किसी तरह का दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।तेज हवा व ओलावृष्टि से फसल गिरकर बर्बाद हो गए हैं।
तेज हवा के कारण कई पेड़ों की डालियां भी टूट पड़ी है। जिससे आवागमन की समस्या कुछ देर के लिए उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह महज संयोग है कि रात में ओलावृष्टि पड़ने से किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई।
यह भी पढ़े
कौन हैं ‘पिया अलबेला’ की शीन दास? 22 अप्रैल को दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे
दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड इस हसीना संग अप्रैल में करेंगे शादी, कश्मीर में लेंगे सात फेरे
#Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चार साथी असम जेल ले जाए गए
22 को सोहगरा धाम पहुंचेगा श्री हनुमंत दिग्विजय रथ