समाज सर्वोपरी है इनकी सेवा करने से खुशी मिलती है : डॉ0 जगजीत पाण्डेय
डॉ0 जगजीत पांडये ने इसुआपुर व्यापार मण्डल कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों के बीच कैंसर के प्रति जागरूक अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
पटना एम्स के ऑनकोलोजी (कैंसर )विभाग अध्यक्ष डॉ0 जगजीत पाण्डेय के द्वारा एम्स आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इसुआपुर प्रखंड में मेडिकल कैम्प के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूक अभियान चला कर समाज सेवा कर रहे है ।
डॉ0 जगजीत पांडये ने कहा की समाज सेवा करने से मुझे खुशी होती है मेरे थोड़े से सहयोग से अगर किसी भी समाज के लोगो का इलाज अच्छे तरीके से हो जाए इस से बड़ी खुशी किया हो सकता है । डॉ0 जगजीत पांडये से हर वर्ग युवा, महिला, बुद्धिजीवी, इत्यादि ब्यक्ति जुड़ कर एम्स में समाज के लोगो का इलाज कराते है लोगो में चर्चा है की ऐसे दिल के धनी ब्यक्ति को महराजगंज लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए ।
ऐसे लोग सदन में जायेगे तो समाज का उत्थान होगा विगत दिनों जलालपुर, बनियापुर के अनेको जगह पर मेडिकल कैम्प लगा कर सेवा करते आ रहे है ।
मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह,पूर्व प्रमुख कन्हाई सिंह,पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, अरविंद पांडेय ,लालबाबू
राय,जितेंद्र सिंह,प्रवीण सिंह , ई कुमार शिवम ,संतोष सिंह , कैलाश राय, मुखिया धनंजय पांडेय ,विनोद सिंह कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे
यह भी पढ़े
बैकुंठपुर व सिधवलिया में तेज बारिश व अतिवृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद
सूर्यमंदिर पर छठ महापर्व के तैयारियो की समीक्षा बैठक संपन्न
कौन हैं ‘पिया अलबेला’ की शीन दास? 22 अप्रैल को दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे
दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड इस हसीना संग अप्रैल में करेंगे शादी, कश्मीर में लेंगे सात फेरे
#Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चार साथी असम जेल ले जाए गए
22 को सोहगरा धाम पहुंचेगा श्री हनुमंत दिग्विजय रथ