स्वयं सहायता समूह से मिल रहे लोन से महिलाएं बढ़ रही हैं आगे
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्यंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
भेल्दी – ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित छोटे-छोटे लोन देने वाले बैंक से मिलने वाली रकम का फायदा उठाकर महिलाएं काफी आगे बढ़ रही हैं। पहले किसी गरीब परिवार को जब भी पैसों की जरूरत होती थी मोटी रकम देकर सूद पर रुपए लेकर अपने घर का काम विवाह में खर्च या बच्चों की पढ़ाई में खर्च करते थे। जिसका ब्याज भरने में ही उनकी पूरी जिंदगी खत्म हो जाती थी।
मगर अब कम ब्याज पर एक अच्छी रकम कोई छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए मिल रहा है। जिससे परिवार का विकास हो रहा है। उक्त बातें अमनौर प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने हिंदी में कैशपर माइक्रो क्रेडिट द्वारा आयोजित ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जो शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कम ब्याज पर लोन की सुविधा प्रदान कर रही है उससे कई परिवारों को फायदा मिलेगा।
अक्षय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब किसी भी परिवार को मोटे ब्याज पर रुपए उठाने की आवश्यकता नहीं होती है ना ही उन्हें अपने गहनों के गिरवी या खेतों के गिरवी रखना पड़ता है। लोग लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करके लोन भी भर दे रहे हैं और एक नया रोजगार भी मिल जा रहा है।
उन्होंने कैशपर द्वारा आयोजित कार्यशाला के लिए बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद दिया। इस मौके पर दिनेश कुमार, विमल कुमार,सर्वेश सिंह,इंदु गिरी, पूनम कुमारी, दिलीप सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थी।
यह भी पढ़े
चैत्र नवरात्रि 2023 : इस दिन होगा कन्या पूजन, जानें अष्टमी और राम नवमी की तिथि
समाज सर्वोपरी है इनकी सेवा करने से खुशी मिलती है : डॉ0 जगजीत पाण्डेय
बैकुंठपुर व सिधवलिया में तेज बारिश व अतिवृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद
सूर्यमंदिर पर छठ महापर्व के तैयारियो की समीक्षा बैठक संपन्न
कौन हैं ‘पिया अलबेला’ की शीन दास? 22 अप्रैल को दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे
दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड इस हसीना संग अप्रैल में करेंगे शादी, कश्मीर में लेंगे सात फेरे
#Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चार साथी असम जेल ले जाए गए
22 को सोहगरा धाम पहुंचेगा श्री हनुमंत दिग्विजय रथ