ऐप पर पढ़ें
स्मार्टफोन मार्केट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं लेकिन 6,000 रुपये से कम में दमदार डिवाइस की उम्मीद नहीं की जा सकती। अच्छी बात यह है कि भारतीय मार्केट में HMD ग्लोबल ने Nokia का सस्ता स्मार्टफोन इस सेगमेंट में उतारा है और नए Nokia C12 की बिक्री भी शुरू हो गई है। नोकिया के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के साथ बेसिक स्मार्टफोन फीचर्स मिलेंगे। मजबूत डिजाइन और अच्छे स्पेसिफिकेशंस वाले फोन की कीमत सबको लुभा रही है।
HMD ग्लोबल ने आधिकारिक बयान में कहा है कि अब यूजर्स को कम कीमत पर भी स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा। बयान में कंपनी ने कहा, “C-सीरीज के साथ यूजर्स को बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव तो मिलेगा ही, साथ ही यूजर्स मजबूती और सुरक्षा का फायदा भी उठा सकेंगे।” भारत में इस स्मार्टफोन को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा और इसपर चुनिंदा बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
आ गया Nokia का धाकड़ फोन, खराब हुआ तो आप खुद रिपेयर कर लेंगे, इतनी है कीमत
भारत में इतनी है Nokia C12 की कीमत
Nokia C12 ऐसा स्मार्टफोन है, जो हर किसी के बजट में आसानी से फिट हो सकता है। इस डिवाइस की कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसे 5,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन को डार्क स्यान, चारकोल और लाइट मिंट कलर्स में खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ यह फोन 500 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट पर मिल रहा है।
आवाज से चलने वाली स्मार्टवॉच 2,000 रुपये से कम में, अमेजन पर बंपर छूट
ऐसे हैं Nokia C12 के स्पेसिफिकेशंस
नए नोकिया स्मार्टफोन में 6.3 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलती है। इस डिवाइस में Android 12 (Go edition) सॉफ्टवेयर मिलता है, जो Android 12 का ट्रिम्ड-डाउन वर्जन होता है। इस स्मार्टफोन में 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Nokia C12 में ऑक्टा कोर Unisoc 9863A1 प्रोसेसर मिल रहा है, जिसके साथ 2GB इंस्टॉल्ड और 2GB वर्चुअल रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 3000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।