धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी…’ को लेकर उत्साहित हैं बॉबी देओल

धर्मेंद्र की 'रॉकी और रानी...' को लेकर उत्साहित हैं बॉबी देओल, बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर किया ये खुलासा

धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी…’ को लेकर उत्साहित हैं बॉबी देओल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर किया ये खुलासा

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

 

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से सुनहरे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं. धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल का कहना है कि उनके पिता जब भी फिल्म के सेट पर जाते हैं तब उनके चेहरे पर खुशी दिखती है. इससे पहले धर्मेंद्र (87) साल 2018 में जी5 की वेब सीरीज “ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड” में अतिथि भूमिका में नजर आए थे.

उनके चेहरे पर खुशी देखता हूं

बॉबी देओल (54) ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं. वह 87 साल के हैं, लेकिन जब भी वह काम पर जाते हैं तो मैं उनके चेहरे पर खुशी देखता हूं… फिर अचानक कोई उनसे मिलने आता है और मुझे पता चलता है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन की है.”

इस उम्र में काम मिलना आसान नहीं है

देओल ने पीटीआई-भाषा को बताया, “उनकी (धर्मेंद्र) उम्र में, काम मिलना आसान नहीं है, लेकिन वह अभी भी कुछ अच्छे फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए मैं खुश हूं. काम पर हर दिन उनके लिए पहला दिन होता है और फिल्म जगत के लिए उनका जुनून एक अलग ही किस्म का होता है.”

बेटे को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं

बॉबी ने अपने बेटे आर्यमान के फिल्मों में काम करने की योजना के बारे में बताया कि फिलहाल उन्हें लॉन्च करने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, “वह (आर्यमान) अभिनेता बनना चाहता है … मुझे नहीं लगता कि हम उसे लॉन्च करेंगे क्योंकि हम खुद को अच्छा निर्माता नहीं मानते.’’

बचपन में पापा को मिस करते थे बॉबी देओल

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत में बॉबी देओल ने कहा था कि वो बचपन में अपने पापा को बहुत मिस करते थे. बॉबी के बचपन में धर्मेंद्र फिल्म सेट और स्टूडियो में कई शिफ्ट में काम करने में व्यस्त थे. उस समय को याद करते हुए बॉबी ने कहा था, ‘मैं उन्हें घर पर मिस करता था… कभी-कभी वह मुझे शूटिंग लोकेशन पर ले जाते थे लेकिन फिर भी व्यस्त रहते थे. वह वास्तव में चौबीसों घंटे काम कर रहे होंगे, ताकि वह हमारे लिए एक सुंदर साम्राज्य का निर्माण कर सकें. वह कई बार सेट पर भी सो जाते थे.

Source link

 

यह भी पढ़े

शाहरुख खान ने इस वजह से बदल दिया था ‘मैं हूं ना’ का क्लाइमैक्स सीन, सालों बाद सुनील शेट्टी ने किया खुलासा

धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी…’ को लेकर उत्साहित हैं बॉबी देओल, बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर किया ये खुलासा

किसी हीरोइन से कम नहीं गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा की बेटी, खूबसूरती में तारा सिंह की सकीना को देती हैं मात

अच्छी फिल्में बनाओ… उनका प्रमोशन अपने आप हो जाता है, भीड़ फिल्म को लेकर बोले राजकुमार राव

Leave a Reply

error: Content is protected !!