moto g32 smartphone with 8gb ram and 128gb storage launched in india price under rs 12000 – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


कम बजट में हैवी रैम  वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो मोटोरोला का नया फोन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। Motorola ने अगस्त 2022 में अपना Moto G32 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। ऑफिशियल लॉन्च के कुछ महीनों बाद, कंपनी अब देश में Moto G32 को 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन में पेश कर रही है। बता दें कि, Moto G32 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और पंच-होल नॉच के साथ 90 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले प्रदान करता है।

Moto G32 ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस शामिल है। स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, थिंकशील्ड प्रोटेक्शन, एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप और 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा शामिल है। आइए हम भारत में Moto G32 की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और उपलब्धता पर करीब से नजर डालते हैं।

Moto G32: के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Moto G32 एक फुल एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 406ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 90 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले पैनल प्रदान करता है। डिस्प्ले पैनल का साइज 6.5 इंच है और एक सेंटर पंच-होल नॉच के अंदर सेल्फी कैमरा है। फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। यह एक इंटीग्रेटेड एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ आता है। स्मार्टफोन अभी एंड्रॉइड 12 को बूट करता है, लेकिन कंपनी ने इसके लिए एंड्रॉइड 13 अपडेट का वादा किया है।

भारत में धूम मचा देगा OnePlus का यह सस्ता 5G फोन, मिलेगा 108MP कैमरा, जल्द होगा लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए, Moto G32 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। डिवाइस पर 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है।

लेटेस्ट मोटो स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी यूनिट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल करता है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर सेटअप है।

फोन दो कलर ऑप्शन- मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर में आता है। इसका वजन 184 ग्राम और डाइमेंशन 161.78×73.84×8.49 एमएम है। स्मार्टफोन IP52 रेटेड है जो इसे वॉटर-रिपेलेंट बनाता है।

फिर सस्ता हुआ iPhone 13, सिर्फ ₹31000 में मिल रहा 128GB मॉडल; पूरे 39 हजार की बचत

Moto G32: वेरिएंट वाइज कीमत

Moto G32 स्मार्टफोन के नए 8GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह 22 मार्च, दोपहर 12:00 बजे से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने Moto G32 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत में भी कटौती की है और इसे अब 10,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!