ऐप पर पढ़ें
गुजरात जांयट्स वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 से बाहर हो चुकी है। गुजरात को अपने आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में से केवल 2 जीते और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर रही। गुजरात के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मेंटोर मिताली राज अपनी टीम के बचाव में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अहम खिलाड़ियों के ना होने से टीम संयोजन गड़बड़ा गया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को गुजरात का कप्तान बनाया गया था लेकिन वह पहले मैच में चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, जिसके बाद स्नेह राणा को टीम की कमान सौंपी गई। वहीं, वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्र डॉटिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आउट हो गईं और कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई। गुजरात ने कहा कि डॉटिन ने मेडिकल क्लीयरेंस नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, डॉटिन ने दावा किया कि वह ना तो अनफिट नहीं हैं और ना ही चोटिल हैं लेकिन फिर भी उन्हें नहीं खेलने दिया गया।
मिताली ने एक बयान में कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो हमारी टीम अच्छी थी लेकिन रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा। सीजन वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे। हमने प्रमुख खिलाड़ियों को शुरुआत में ही गंवा दिया था, जिसके चलते टीम संयोजन बिगड़ गया। लेकिन उसके बावजूद टीम ने जीत का जज्बा दिखाया।” गुजरात ने टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 11-11 रन से जीत हासिल की।
मिताली के अलावा गुजरात की हेड कोच रशेल हैंस ने भी टीम के जज्बे की सराहना की। हैंस ने कहा, ”इतनी शानदार टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमने कठिन पल देखे लेकिन टीम ने जुझारू प्रदर्शन किया। हम इस टूर्नामेंट से सकारात्मक चीजें लेकर जाएंगे।”