oppo pad 2 launched with 9510 mah battery big display and powerful camera check details – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ओप्पो ने पिछले साल चीन में ओप्पो पैड की घोषणा करके टैबलेट बाजार में एंट्री की थी, जो स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से लैस था। आज, कंपनी ने Find X6 और Find X6 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ नए टैबलेट Oppo Pad 2 को लॉन्च करने के लिए चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया। नए टैब में क्या है खास और कितनी है इसकी कीमत, चलिए जानते हैं…

Oppo Pad 2 की खासियत

ओप्पो पैड 2 में 11.61 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 7:5 है। यह स्क्रीन 2800×2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह एक एल्युमिनियम बॉडी वाला डिवाइस है जिसमें रियर 13-मेगापिक्सल कैमरा है। यह कैमरा 30fps पर 4K में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सामने की तरफ, ओप्पो पैड 2 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

फिर सस्ता हुआ iPhone 13, सिर्फ ₹31000 में मिल रहा 128GB मॉडल; पूरे 39 हजार की बचत

टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है। इसी चिप से वीवो पैड 2 को भी पावर मिलने की उम्मीद है, जिसके अप्रैल में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह 12GB तक LPDDR5 और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है, जो यूजर्स को अपना डेटा और मीडिया फाइल स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है।

ओप्पो पैड 2 एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड पैड 13 के लिए कलरओएस पर चलता है, जो एक स्मूद और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें 9510mAh की बैटरी है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, पैड 2 वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी-सी पोर्ट का सपोर्ट करता है। यह टैबलेट ओप्पो पेंसिल 2 और एक नए स्मार्ट टच कीबोर्ड के सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस पर कोई सिम सपोर्ट नहीं है। हता दें कि, ओप्पो का पैड 2 टैबलेट, वनप्लस पैड का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसके अप्रैल में वैश्विक बाजार में रिलीज होने की उम्मीद है।

Moto ने 8GB रैम के साथ लॉन्च किया सस्ता फोन, कीमत मात्र ₹11,999; इसमें 50MP कैमरा भी

Oppo Pad 2 की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो पैड 2 चीन में तीन वेरिएंट में आया है। जहां इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 36 हजार रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 41 हजार रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (लगभग 48 हजार रुपये)  है। इसे लाइट फेदर गोल्ड और नेबुला ग्रे जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 24 मार्च को होने वाली है। फिलहाल, डिवाइस के ग्लोबल लॉन्च पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!