RCB vs MI WPL Match LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में वुमेंस प्रीमियर लीग का 19वां लीग खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हरमन लगातार सात टॉस हारने के बाद पहली बार टूर्नामेंट में टॉस जीती हैं। दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं।
आरसीबी की पारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी आरसीबी करने उतरी है। ओपनर के तौर पर कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन उतरी हैं।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना और प्रीति बोस
ये मैच टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए अहम है। आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन मुंबई के पास सीधे फाइनल में प्रवेश करने का मौका होगा। हालांकि, इसके लिए मुंबई को जीत दर्ज करनी होगी और फिर दिल्ली बनाम यूपी मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है। उस मैच में मुंबई को बड़ी जीत मिली थी। हालांकि, मुंबई की टीम अपने पिछले दो मैच हारकर यहां पहुंची है, जबकि आरसीबी ने अपने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। आरसीबी अपनी पिछली हार का बदला लेकर टूर्नामेंट अच्छे नोट पर समाप्त करने की कोशिश में होगी।