vivo v27 with 50mp selfie camera gets discount of 6000 rupees in first sale here is how – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी Vivo ने अपनी V-सीरीज के धांसू स्मार्टफोन Vivo V27 को बीते दिनों भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का हिस्सा बनाया है और अब इसकी सेल शुरू होने जा रही है। डिवाइस पर पहली ही सेल के दौरान खास ऑफर्स का फायदा भी मिलने वाला है और 6,000 रुपये तक सस्ते में ग्राहक इसे खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया है कि इस फोन की सेल 22 मार्च को मिडनाइट से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। 

कंपनी का नया स्मार्टफोन Vivo V27 भारत में Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। वीवो हर साल अपनी V-सीरीज को बेहतरीन कैमरा के साथ लॉन्च करती है और इस साल भी डिवाइस को कैमरा सिस्टम के मामले में बड़ा अपग्रेड दिया गया है। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप भी मिलता है। 

44MP सेल्फी कैमरा वाला वीवो फोन हमेशा के लिए सस्ता, कमाल के है बाकी फीचर्स

खास ऑफर्स के साथ मिलेगा Vivo फोन

Vivo V27 की भारतीय मार्केट में कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 32,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक में लॉन्च किया गया है। ICICI, Kotak Mahindra Bank और HDB Financial services कार्ड्स के साथ फोन पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही पुराने डिवाइस के बदले नए फोन पर 3,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिल सकता है। 

ऐसे हैं Vivo V27 फोन के स्पेसिफिकेशंस

वीवो के नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इस कर्व्ड डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन के पंच-होल में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है। मॉड्यूल में रिंग लाइट वाले LED फ्लैश के अलावा 8MP वाइड-एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। 

18 हजार रुपये से कम में 64MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 44W चार्जिंग, बड़ी छूट पर यह वीवो फोन

स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 4600mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे केवल 19 मिनट में जीरो से 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस में Android 13 पर आधारित FuntouchOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!