ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य नव वर्ष में देंगे विश्व के सनातनियों के नाम सन्देश,सनातनी पञ्चाङ्ग का होगा विमोचन,मनाया जाएगा प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य नव वर्ष में देंगे विश्व के सनातनियों के नाम सन्देश,सनातनी पञ्चाङ्ग का होगा विमोचन,मनाया जाएगा प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार (दिनाङ्क 22 मार्च 2023 ई.) को काशी के केदार क्षेत्र में स्थित शङ्कराचार्य घाट पर ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ *विश्व के समस्त सनातनधर्मियों के नाम अपने प्रथम सन्देश* का वाचन करेंगे।

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी *विद्याश्री धर्मार्थ न्यास* द्वारा शंकराचार्य घाट पर निरन्तर चलने वाले कार्यक्रम *प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव* मनाया जाएगा।चारों पीठों के वर्तमान जगद्गुरु शङ्कराचार्यों के आशीर्वाद से सम्पोषित *सनातनी पञ्चाङ्ग का विमोचन* किया जाएगा ।

इस अवसर पर आप सभी पत्र प्रतिनिधि एवं छायाकार सादर आमन्त्रित हैं। कार्यक्रम का समय – प्रातः 5.45 बजे से सूर्योदय के समय भगवान् सूर्य को अर्घ्य देकर नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा। इसलिए अनुरोध है कि आप सभी समय से उपस्थित हों।

Leave a Reply

error: Content is protected !!