शतचंडी महायज्ञ के लिए की गयी जलभरी
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के रसौली तुरहा टोली स्थित चकला ब्रह्मस्थान के समीप शुरू हो रहे शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को जलभरी की गयी . कलशयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु मंगलवार की सुबह में ही यज्ञ स्थल पर एकत्रित हो गए थे .
रंग बिरंगे परिधानों में सजे हजारों श्रद्धालु श्री श्री 108 नागा बाबा के नेतृत्व में यज्ञस्थल से माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ तुर्की ,पानापुर ,महम्मदपुर ,भोरहा आदि गांव होते 8 किलोमीटर की दूरी तय कर सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी में जलभरी की गयी .इस दौरान भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था .
महायज्ञ समिति के अध्यक्ष वैद्यनाथ बाबा ने बताया कि बुधवार को कलशस्थापन के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा एवं एक अप्रैल को समापन होगा .उन्होंने बताया कि महायज्ञ के दौरान विभिन्न जगहों से आनेवाले संतो द्वारा प्रवचन किया जाएगा एवं रामलीला का आयोजन किया जाएगा .कलशयात्रा में महायज्ञ समिति के सचिव प्रभुनाथ तिवारी ,कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे .
यह भी पढ़े
जमुई: पुलिस ने शातिर चोरों को हथियार और चोरी का सामान के साथ धर दबोचा
‘’समाज सुधार कार्यक्रम’’ को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं प्रखंड कर्मियों शपथ दिलाई गई
साइबर अपराध के लिए अलवर पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन
Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम