मशरक की खबरें ः सारण  स्नातक और सारण शिक्षक चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

 

मशरक की खबरें ः सारण  स्नातक और सारण शिक्षक चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

सारण स्नातक निर्वाचन और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करीब आता जा रहा है मतदाताओं एवं समर्थको में सक्रियता बढ़ती जा रही है। सारण स्नातक चुनाव में डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह और सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन से डाॅ धर्मेंद्र सिंह के पक्ष में मतदान कराने को ले समर्थको एवं मतदाताओं को गोलबंदी शुरू हो गई है। मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में महाराजगंज भाजपा सांसद पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल और जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविरंजन सिंह मंटू,राकेश महथ, नंदन बाबा समेत अन्य मौजूद रहें। बैठक में सारण शिक्षक निर्वाचन और सारण स्नातक चुनाव में प्रथम वरीयता का मत सिर्फ और सिर्फ डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह और डॉ धर्मेंद्र सिंह को दिलाने के लिए डोर टू डोर संपर्क करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि एक भी मत अवैध न हो इसके लिए मतदाताओं से मिलकर मतदान की सही प्रक्रिया से अवगत कराई जाय। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार दोनों सीटो पर भाजपा की जीत होंगी। वही जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि समर्थक वोटरों को टोली बनाकर संपर्क अभियान चलाने की जरूरत है। वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि दोनों सीटों पर भाजपा की जीत की सिर्फ घोषणा होना बाकी है वोटरों ने मन बना लिया है कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डाॅ धर्मेंद्र सिंह और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह को रिकार्ड वोट से विजयी बनाना है ‌

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर लगाया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण ने किया,उन्होंने बताया कि सैकड़ों गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई।

वही गर्भवती महिलाओं को एक महीने तक की दवाइयां निशुल्क दिया गया। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने संस्थागत प्रसव गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। सभी गर्भवती महिलाओं का रक्त जांच एवं पेशाब जांच का सैंपल लिया गया। मौके पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

 

पंचायत स्तर पर जीविका दीदी के लिए बनेगा भवन, भूमी पुजन से हुई शुरुआत

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

जीविका दीदी अपने भवन में बैठकर मीटिंग और अपने ग्रुप से संबंधित काम का निपटारा करेंगी। इसके लिए मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के देवरिया गांव में जीविका भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस भवन में दो कमरे और एक बरामदा के साथ शौचालय की भी व्यवस्था होंगी। वही भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर बनाया जाएगा। जहां जीविका दीदी बैठकर ग्रुप से संबंधित कार्य का संचालन करेंगी । जीविका भवन का निर्माण मनरेगा के तहत होगा । इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।मनरेगा से समन्वय स्थापित कर इस भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए भूमी पूजन से शुरूआत की गई।

मौके पर कार्यपालक अभियंता सारण मनरेगा अजय कुमार गुप्ता और प्रखंड मनरेगा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव की मौजूदगी में बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने भूमी पूजन कर कार्य की शुरुआत कराई। मौके पर जेई ऑन्स कुमार, उपेन्द्र कुमार पीटीए, राजकुमार राजसी, रामचन्द्र,पीआएस पंकज कुमार, अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर कार्यपालक अभियंता सारण मनरेगा अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मनरेगा की मदद से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रखंड स्तरीय जीविका भवन बनाया जा रहा है जिसके लिए भूमी कर शुरूआत कर दी गई है जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा जो सारी सुविधाओं से लैस होगा।

उन्होंने बताया कि अभी जीविका दीदी ग्रुप से संबंधित कोई भी कार्य किसी के घर या किसी चौपाल पर बैठकर निपटारा करती हैं। इससे उन्हें कई तरह की समस्याएं होती है. कैश बुक आदि का मिलान करते वक्त सबसे अधिक परेशानी होती है। इसको देखते हुए सरकार की ओर से पंचायत में जीविका दीदी के लिए अलग से भवन का निर्माण कराया जा रहा है।

जहां बैठकर जीविका दीदी अपने ग्रुप से संबंधित कार्यो का निपटारा करेंगी। इसके अलावा जीविका भवन में पेयजल और शौचालय की भी व्यवस्था होगी। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि मनरेगा से जीविका भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन के बन जाने से जीविका दीदी लोगों को बैठक करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े

जमुई: पुलिस ने शातिर चोरों को हथियार और चोरी का सामान के साथ धर दबोचा

‘’समाज सुधार कार्यक्रम’’ को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं प्रखंड कर्मियों शपथ दिलाई गई

साइबर अपराध के लिए अलवर पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य नव वर्ष में देंगे विश्व के सनातनियों के नाम सन्देश,सनातनी पञ्चाङ्ग का होगा विमोचन,मनाया जाएगा प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव

Bhojpuri Navratri Songs: नवरात्रि में घर को बनाएं भक्तिमय, यहां सुनें पवन-खेसारी का टॉप 10 सुपरहीट देवी गीत

पंकज त्रिपाठी से लेकर मनोज बाजपेयी तक,इन सेलेब्स ने बॉलीवुड में बिहार का नाम किया रोशन, कितने पढ़े-लिखे हैं ये

Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम

Leave a Reply

error: Content is protected !!