अगलगी में 60 हजार नगद, कपड़े,गहने सहित लाखों की संपत्ति जली

अगलगी में 60 हजार नगद, कपड़े,गहने सहित लाखों की संपत्ति जली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के प्राणपुर गाँव में सोमवार की रात्रि में एक कर्कटनुमा घर में अचानक आग लगने से नगदी सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।विदित हो कि प्राणपुर निवासी कमरुद्दीन अंसारी के करकट नुमा घर में सोमवार की रात करीब नौ बजे मोमबत्ती से आग लगा गई।

घर के जिस कमरे में आग लगी,उसमें रिश्तदारों और परिजनों के कपड़े और अन्य सामान थे। घर के सभी सदस्य दूसरे कमरों में थे।आग ने जब विकराल रुप ले लिया ,तब जाकर परिजनों को अगलगी का पता चला।ग्रामीणों और पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक घर में रखे साठ हजार रुपए नगद सहित दो थान सोने के गहने, कपड़े,मो मोबाइल सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी।

गृह स्वामी कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी चार दिन पहले हुई थी और मंगलवार को उसके ससुराल चौथी ले जाने की तैयारी की जा रही थी। शादी समारोह में उनके रिश्तेदार भी आए थे,आगलगी में उन लोगों का भी सारा सामान जल गया।वहीं पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमार ने सीओ अनिल श्रीवास्तव तथा आरओ राकेश आनंद से मिलकर अग्निपीड़ित परिवार की सहायता की मांग की। राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने बताया कि अगलगी हुई क्षति की जांच कर हर संभव मदद करने की कोशिश की जायेगी।

यह भी पढ़े

स्वरा भास्कर ने शादी के फंक्शन में पहना पाकिस्तान से आया खास लहंगा, अब फोटो शेयर कर साझा की जानकारी

स्वरा भास्कर ने शादी के फंक्शन में पहना पाकिस्तान से आया खास लहंगा, अब फोटो शेयर कर साझा की जानकारी

Raghunathpur: इंटरमीडिएट परीक्षा में 88% अंकों के साथ प्रियदर्शनी बनी प्रखंड टॉपर

विरोधी दल के नेता 36 वर्षो के शासन में एकजाति बिशेष के छोड़ किसी के दरवाजे पर नही गए-श्री कुमार राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!