इंटर परीक्षा में सिधवलिया प्रखंड के अमन कुमार ने प्रदेश में लाया छठा स्‍थान

इंटर परीक्षा में सिधवलिया प्रखंड के अमन कुमार ने प्रदेश में लाया छठा स्‍थान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विज्ञान, कला और वाणिज्‍य संकाय में बच्‍चों ने मारी सफलता

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू,, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के धर्मदेव इंटर कॉलेज शेर के कॉमर्स संकाय का छात्र अमन कुमार बिहार टॉपर में छठा स्थान लाकर प्रखंड ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है l अमन कुमार ने 466 अंक लाकर 93.2 % अंक प्राप्त किया है l अमन कुमार सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर पंचायत के जलालपुर खुर्द गांव के शिवशंकर सिंह का पुत्र है l

शिवशंकर सिंह खेती गृहस्थी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और मां रिंकू देवी कुशल गृहिणी हैं l इकलौती बहन ज्योति कुमारी मैट्रिक परीक्षा दे चुकी है l पूछने पर अमन बताता है कि मुझे चार्टर अकाउंटेंट बनना है l इसलिए मैंने कॉमर्स ही चुना l मेरी पढ़ाई के दौरान मेरे पिता और माता की देन है कि उनकी प्रेणना से मै इतना अंक पाया हूं l

मां रिंकू देवी हमेशा कहते आई है कि जिंदगी में कुछ बनने के लिए सच्ची लगन के साथ पढ़ाई अति आवश्यक है l अमन कुमार के रिजल्ट से खुश परिजन उसे मिठाइयां खिलाएं और मिठाइयां भी बांटी l पूरे क्षैत्र में खुशी की लहर है l

 

 

अभिनव सिन्हा इंटरमिडियट कॉमर्स में 437 अंक प्राप्‍त किया

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू,, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

सिधवलिया प्रखंड के हरपुर टेंगराही गांव के अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा इंटरमिडियट कॉमर्स में 437 अंक 87.5,% अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया l अभिनव मोतिहारी के गोपालदास+2 स्कूल छात्र है l वह मैनेजमेंट करना चाहता है और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजन को देता है l इसकी सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है l

 

अभिषेक कुमार इंटर कला की परीक्षा में 351 अंक प्राप्‍त किया

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू,, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजुरिया बाजार गांव के चौकीदार सुरेश पासवान का पुत्र अभिषेक कुमार इंटर आर्ट की परीक्षा में 351 अंक पाकर 70.2 % अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ प्रखंड का नाम रोशन किया है l अभिषेक एस एन तिवारी हायर सेकेण्डरी स्कूल महुववां, सासामुसा, गोपालगंज का छात्र है l अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देता है l साथ ही, अपने गुरु जनों का आभार प्रकट किया l अभिषेक बी सी ए करना चाहता है l

 

श्वेता कुमारी इंटर परीक्षा में 409 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी

 

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू,, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया प्रखंड के सल्लेहपुर गांव के किसान सुशील कुमार तिवारी की पुत्री श्वेता कुमारी इंटर मे 409 अंक लाकर 81.49 % अंक पाकर अपने कॉलेज ही नहीं पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है l श्वेता कुमारी राजेंद्र कॉलेज छपरा की छात्रा है l श्वेता कुमारी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, मां रीना देवी तथा गुरु जनों को देती है l वह यू पी एस सी कर देश की सेवा करना चाहती है l

यह भी पढ़े

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रोगियों के बीच किट का वितरण

इंटर की परीक्षा में शिक्षिका के पुत्र ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम रौशन किया

स्वरा भास्कर ने शादी के फंक्शन में पहना पाकिस्तान से आया खास लहंगा, अब फोटो शेयर कर साझा की जानकारी

Raghunathpur: इंटरमीडिएट परीक्षा में 88% अंकों के साथ प्रियदर्शनी बनी प्रखंड टॉपर

Leave a Reply

error: Content is protected !!