moto g32 with 8gb ram goes on sale in india know price offers and features – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी मोटोरोला के पास स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और इसके डिवाइस ब्लॉटवेयर फ्री एंड्रॉयड अनुभव के अलावा दमदार कैमरा देते हैं। अगर आप दमदार परउफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी वाला मोटोरोला फोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी ने हाल ही में अपने Motorola G32 स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट पेश किया है, जिसकी आज भारतीय मार्केट में पहली सेल है। 

मोटोरोला पिछले साल अगस्त में Moto G32 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लेकर आई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। अब इस डिवाइस को दोगुने रैम और स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। Moto G32 में क्वालकॉम का मिडरेंज प्रोसेसर दिया गया है और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। आप इसे चुनिंदा डिस्काउंट्स के साथ खरीद सकते हैं। 

मोटोरोला का धमाका! सस्ते फोन में 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले, इतनी है कीमत

पहली सेल में छूट पर मिल रहा है फोन

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की लिस्टिंग के मुताबिक, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Moto G32 की कीमत 18,999 रुपये है लेकिन इसे 36 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक और SBI कार्ड्स से EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है। 

ग्राहक चाहें तो पुराने स्मार्टफोन के बदले इसपर एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर 9,900 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस फोन को भारतीय मार्केट में मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर जैसे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

खोजते रह जाओगे इस फोन का सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले के अंदर कहीं छुपा है

ऐसे हैं Moto G32 के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है। फोन का 128GB स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की 5000mAh बैटरी को 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और यह IP52 रेटिंग के साथ स्प्लैश रेसिस्टेंस ऑफर करता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!