Raghunathpur: संटू शर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में हासिल किए 85% अंक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत नरहन गांव निवासी धनंजय शर्मा के पुत्र संटू शर्मा ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में 85.2% अंक हासिल किया है। संटू की पढ़ाई निखती कला हाई स्कूल से हुई है संटू ने 500 अंको में से 426 अंक प्राप्त किए हैं जिसमें उसने अंग्रेजी में 90 अंक, हिंदी में 90 अंक, भौतिकी में 83 अंक, रसायन शास्त्र में 85 अंक तथा जीव विज्ञान में 78 अंक हासिल किए हैं।
संटू की उपलब्धि पर पूरा परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। माता-पिता ने आशीर्वाद देते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: सरिता कुमारी ने 412 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा
Zeenat Aman इंस्टाग्राम पर नहीं पोस्ट करेंगी 3 से ज्यादा विज्ञापन वाले पोस्ट, जानें इसके पीछे का राज
माता की सत्कर्मों से मैंने दूसरे जन्म को प्राप्त किया- विक्रांत पाण्डेय।
Gadar 2: क्यों अमीषा पटेल का हाथ थामते ही सनी देओल का हो गया था बुरा हाल, सरेआम कह दी ऐसी बात