moto g13 soon to be launched in india at priced under rs 12000 – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें


Moto G13 को इस साल की शुरुआत में मोटोरोला ने Moto G23 के साथ लॉन्च किया था। मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस, यह फोन कंपनी के MyUX इंटरफेस के साथ Android 13 पर चलता है, और 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। Moto G13 पहले ही चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में अपना डेब्यू कर चुका है और अब इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट उस प्राइस रेंज का हिंट मिला है, जिस पर मोटोरोला हैंडसेट को भारतीय बाजारों में बेचा जा सकता है।

Moto G13 भारत में कीमत (संभावित)

91 मोबाइल्स हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G13 को भारत में लॉन्च किए जाने पर इसकी कीमत 12,000 रुपये से कम होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे भारत में इस महीने के अंत में पेश किया जा सकता है। बता दें कि, यूरोपीय बाजारों में फोन को सिंगल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में EUR 179.99 (लगभग 16,000 रुपये) की कीमत में बेचा जाता है। जहां फोन को ब्लू लैवेंडर, मैट चारकोल और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।

सबसे सस्ते 5G OnePlus फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट; पूरे ₹18000 बचेंगे; इसमें 8GB रैम

Moto G13 के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Moto G13 के ग्लोबल वेरिएंट में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। मोटोरोला डिवाइस एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस है, जिसमें माली-जी52 एमसी2 जीपीयू है। फोन टॉप पर मोटोरोला के MyUX इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए, मोटो जी सीरीज के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें क्वाड पिक्सेल तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सेल के सेकेंडरी और एक अन्य सेंसर शामिल हैं। Moto G13 में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है जो डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर्स पंच-होल कटआउट में स्थित है।

Moto ने 8GB रैम के साथ लॉन्च किया सस्ता फोन, कीमत मात्र ₹11,999; इसमें 50MP कैमरा भी

फोन 5000mAh की बैटरी पैक करता है और 10W TurboPower वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस स्टीरियो स्पीकर को भी स्पोर्ट करता है और यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। यह ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। फोन का वजन मात्र 183.45 ग्राम और डाइमेंशन 162.7×74.66×8.19 एमएम है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!