Teams will name the playing X1 after the toss in IPL 2023 Reports

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है। इसे और भी ज्यादा रोचक बनाने पर काम किया जा रहा है। यही कारण है कि आईपीएल के 2023 के सीजन में कुछ नए नियम दिखाई देंगे, जिससे गेम और भी ज्यादा दिलचस्प होगा। आईपीएल का नया नियम प्लेइंग इलेवन को लेकर है, जहां कप्तान टॉस होने के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन बदल सकते हैं। 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो कप्तान IPL 2023 के मैचों के दौरान दो टीम शीट लेकर टॉस के लिए आएंगे। टॉस जीतने या हारने के बाद उनको क्या करना है, इसका फैसला वे तुरंत लेंगे और इसके बाद उन्हें कोई एक टीम शीट सौंपनी होगी, जो मैदान पर उतरेगी। अभी तक कप्तानों को टीम शीट को मैच से पहले मैच ऑफिशियल्स को हैंडओवर करना होता था। 

IPL की प्लेइंग कंडीशन्स में बदलाव किया जा रहा है, जिसकी जानकारी जल्द टीमों को भी दे दी जाएगी। इस फैसले से अब टीम के कॉम्बिनेशन पर असर नहीं पड़ेगा कि अगर आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आप एक अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकते हैं और पहले गेंदबाजी कर रहे हैं तो अतिरिक्त बल्लेबाज खिला सकते हैं या फिर कोई खास संयोजन मैदान पर उतार सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर का भी जिक्र इसी शीट में करना होगा। 

हालांकि, आईपीएल इस नियम को लागू करने वाला पहला टूर्नामेंट नहीं होगा, बल्कि इससे पहले SA20 के दौरान इसको अपनाया गया था। ऐसे में आईपीएल दुनिया की दूसरी टी20 लीग बनेगी, जिसमें टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन चुनने की आजादी होगी। हालांकि, SA20 में 13 खिलाड़ियों का नाम देना होता था, लेकिन यहां दो शीट एक्सचेंज की जाएंगी, जिससे टॉस की भूमिका ज्यादा नहीं रहेगी।

आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स में ये बदलाव भी होंगे 

निर्धारित समय में पारी पूरी नहीं हुई या आखिरी ओवर समय रहते नहीं फेंकना शुरू किया तो प्रत्येक ओवर के लिए 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार फील्डर रखने की ओवर रेट पेनल्टी होगी।

विकेटकीपर की गलत हरकत के परिणामस्वरूप डेड बॉल और 5 पेनल्टी रन होंगे।

एक फील्डर द्वारा गलत मूवमेंट के परिणामस्वरूप एक डेड बॉल और 5 पेनल्टी रन होंगे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!