कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित श्रीराम चौक पर श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ कलश यात्रा के साथ बुधवार से शुरू हो गया।महायज्ञ के लिए बुधवार की सुबह यज्ञ स्थल से यज्ञाचार्य लक्ष्मीनिधि मिश्र के नेतृत्व में हाथी-घोड़े बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा यज्ञस्थल से निकलकर दुर्गाचौक, महावीर चौक,पुरानी बाजार, ब्रह्मस्थान होते पंचमंदिरा से रामजानकी मंदिर, कशेश्वर महादेव मंदिर, दुलम ब्रह्मस्थान से महावीर मंदिर होते हुए मुबारकपुर स्थित दाहा नदी पहुंची। जहां पर गंगापूजन कर जलभरी के बाद पुनः वापसी दुलम ब्रह्मस्थान से होते शिवपार्वती चौक, महाबीर चौक, दुर्गा चौक के रास्ते यज्ञ स्थल तक पहुंची।तत्पश्चात आचार्य की देखरेख में यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
यज्ञ 31 मार्च तक चलेगा।आचार्य ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक अयोध्या से आए कलाकारो द्वारा रामलीला और श्रीधाम वृंदावन से आए कलाकारो द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा।कलश यात्रा मे राम सीता की झाकी आर्कषण का केंद्र रहा।
यह भी पढ़े
दलजीत कौर ने दूसरी शादी के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट, तलाकशुदा लोगों के लिए कही ये बात
दलजीत कौर ने दूसरी शादी के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट, तलाकशुदा लोगों के लिए कही ये बात