आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के यदु साह प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज की छात्रा व शिक्षिका सुनीता सिन्हा एवं विनय कुमार श्रीवास्तव की पुत्री सलोनी कुमारी एवं माता नीति कुमारी पिता मुकेश सिंह की पुत्री अर्पिता कुमारी ने आर्ट्स संकाय में 428 एवं 422 अंक लाकर नाम रौशन किया है।
सलोनी की रुचि चित्रकला में है। वह सीईयूटी क्वालीफाई कर बीएफए कर आर्टिस्ट(फाइन आर्ट) के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है। अर्पिता क्लैट क्वालीफाई कर जज बनना चाहती है। दोनों छात्राओं ने अंग्रेजी मीडियम से आर्ट्स की परीक्षा देकर यह सफलता प्राप्त की है।
इनकी सफलता पर स्कूल के प्रिंसिपल कृष्णा कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, मुकुंद जी, ज्योतिनंदन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वहीं एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र व ब्यवासायी जितेन्द्र सोनी के पुत्र अंकित कुमार ने साइंस में 438 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वह डॉक्टर बनना चाहता है। वह नीट की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ