नौ दिवसीय दुर्गा पूजन सह श्रीराम कथा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकला
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया रामजानकी मन्दिर के प्रांगण में नौ दिवसीय दुर्गा पूजन सह श्री राम कथा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकलकर बुचेया इनामी टोला, नारायणजी के टोला, विशुनपुरा कोठी, मंगोलपुर, सिधवलिया थाना, बाघा, सिधवलिया बाजार सहित विभिन्न मुहल्लों होकर बी आर सी स्थित पोखरे में जल भरकर पुन: बुचेया मन्दिर परिसर में पहुंची l
कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ भक्त जय माता दी और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे l श्री राम, सीता, हनुमान तथा श्री गणेश भगवान की झांकियां कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी l कलश यात्रा में 5001 कन्याओं ने भाग लिया l
तदोपरान्त वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना, पूजन तथा हवन के साथ यज्ञ आरंभ किया गया l मंदिर के पूजारी अजीत दास ने बताया कि यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा जिसमें मीना बाजार, झूले, खेल तमाशे इत्यादि मनोरंजन के साधन हैं l
महायज्ञ की शुरुआती दिन से ही वृंदावन की सुविख्यात प्रवचनकर्ता तनु तिवारी श्रीराम कथा सह प्रवचन देंगी l मौके पर, मुकेश यादव, धनु पांडेय, ललन यादव, अजीत पांडेय, मोहन पांडेय, अजय पांडेय, पप्पू यादव सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे l
यह भी पढ़े
आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ