शिक्षा के बगैर अधूरी है हमारी जिंदगी- डॉ अशरफ अली
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित डेल्टा इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार यादव,प्रो वीरेंद्र यादव,अर्जुन कुमार आदि ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रामावतार यादव ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन शशिकांत कुमार ने किया।
इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि शिक्षा जीवन का श्रृंगार है। इसके बगैर जिंदगी अधूरी है। शिक्षा वह हथियार है जिससे जिंदगी को बुलंदियों पर ले जाया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि शिक्षित होने का अर्थ विनम्र और शालीन होना है।
वहीं प्रो वीरेंद्र यादव ने कहा कि मंदिरों और मस्जिदों से ज्यादा आवश्यकता शिक्षालयों की है। जितने अधिक विद्यालय खुलेंगे उतना ही बच्चों की सहजता से शिक्षा मिलेगी। इससे हम एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकेंगे।
इस मौके पर डेल्टा इंटरनेशनल स्कूल, बड़हरिया के निर्देशक संदीप कुमार ने सभी अतिथियों को फूलमालाओं और शॉल देकर कर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित प्राचार्या शशिबाला, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, लेखापाल सुभाषचंद्र महतो, प्रभात कुमार उपाध्याय ,रजनीश रंजन, मो सालित, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंद्रवंशी, राजन शर्मा, विवेक शर्मा, संजय सिंह, हबीब अंसारी, चुन्नू सर,इमरान सर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शिवप्रसाद सहनी को बिहार उद्यमी संघ द्वारा 10वीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में सम्मानित किया गया
आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ