महागठबंधन एवं शिक्षक नेताओं के सहयोग काबिले तारीफ है : आनंद पुष्कर

 

महागठबंधन एवं शिक्षक नेताओं के सहयोग काबिले तारीफ है : आनंद पुष्कर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत पक्की : अल्ताफ

 

31 मार्च को जदयू कार्यकर्ता जिले के सभी बूथों पर चट्टानी एकता के साथ सक्रिय रहेंगे : जदयू

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)

सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव के महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर का तूफानी डोर टू डोर दौड़ा के क्रम में सारण की धरती पर महागठबंधन के नेताओं ने जगह जगह जोड़दार स्वागत किया है । बताते चले की स्व.केदार नाथ पाण्डेय विधान पार्षद के पुत्र आनंद पुष्कर ने कहा है कि पिता के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए हम मैदान में उतरे है। उन्होंने कहा कि हर पुत्र का कर्तव्य होता है कि पिता के अधूरे कार्य को पूर्ण करे।

शिक्षकों के समस्या को सड़क से सदन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वही क्षेत्र भ्रमण के बाद महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने पटना पहुंच मुख्यमंत्री से मुलकात किया। जलालपुर बाजार में कामरेड एवं राजद महागठबंधन के नेताओं ने आनंद पुष्कर को जोड़दार स्वागत किया गया । मौके पर भटकेशरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री राम राय,रामपुर नूरनगर के मुखिया नागेंद्र मांझी,कामरेड नागेंद्र राय,राजेश राय,पप्पू कुशवाहा एवं शिक्षक नेता चूल्हन प्रसाद सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

जदयू जिला कार्यालय में बैठक कर महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों की जीत पक्की करार दिया

जदयू जिला कार्यालय छपरा में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता में सारण स्नातक, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत को लेकर समीक्षा बैठक एवम 14 अप्रैल 2023 को जिले के सभी पंचायतो में डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती को सफल बनाने के लिए बैठक हुई पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी ने कहा की सारण स्नातक एवम सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ0 वीरेन्दर नारायण यादव,आनन्द पुष्कर की जीत पक्की है सिर्फ औपचारिकता बाकी है ।

नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल ने कहा की आप समर्पित कार्यकर्ताओ के सहयोग से ही महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल, आनन्द किशोर सिंह, राजेश त्यागी,सत्यप्रकाश यादव, बालमुकुंद चौहान को प्रदेश पदाधिकारी बनाए जाने पर जदयू कार्यालय में स्वागत किया गया साथ ही बिहार दिवस पर कार्यकर्ता साथी को बधाई दी गईं ।

कार्यक्रम में ललन देव तिवारी, रहीम राइन, अनन्त गोंड,काजिम रजा रिजवी,बाल्मीकि पाठक, ओमप्रकाश शर्मा,ई0 प्रभास संकर,कुसुम देवी,दिलीप ठाकुर,रविंदर कुशवाहा,पवन वर्मा,मन्नू गिरी, मो0 परवेज, रमेश किशन कुशवाहा,कुसुम रानी,सतीश शर्मा, संजय राम, सम्भु मांझी,जहागीर आलम मुन्ना मनोज सिंह, अशरफ अली, नीतीश पटेल,पवन सिंह, सत्यनारायण सिंह, गुड्डू सिंह, हसनैन अंसारी,शिवनारायण सिंह पटेल, अमजद अली, अखिलेश गोंड मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

शिवप्रसाद सहनी को बिहार उद्यमी संघ द्वारा 10वीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में सम्मानित किया गया

आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी

बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील

शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया

राजेश खन्ना ने जब इन 2 एक्ट्रेसेस की लड़ाई सुलझाने के लिए कमरे में कर दिया था बंद, लेकिन दरवाजा खोला तो…

कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ  प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!